होम / Haryana News: शिविर में लगातार आ रहीं समस्याएं। लेकिन समाधान निकालना हो रहा मुश्किल, जनता ने लगाए आरोप

Haryana News: शिविर में लगातार आ रहीं समस्याएं। लेकिन समाधान निकालना हो रहा मुश्किल, जनता ने लगाए आरोप

BY: • LAST UPDATED : January 4, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News: हरियाणा की सरकार ने हरियाणा की जनता की सदस्याओं को सुनकर उनका समाधान निकालने के लिए समाधान शिविर लगवाए। लेकिन ये शिविर काम ना आ सकी। ऐसा हरियाणा की जनता का कहना है। जी हां, लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए नगर निगम में लगाए जा रहे समाधान शिविर महज खानापूर्ति बन गए हैं। इन शिविरों में समस्याएं तो अपार हैं, लेकिन समाधान शून्य है। लोगों का आरोप है कि वो समस्याओं के समाधान के लिए इस शिविर में तो जाते हैं, लेकिन समाधान तो नहीं बल्कि समाधान की एक नई तारीख जरूर लेकर आ जाते हैं। यही कारण है कि जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र में मामूली करेक्शन किए जाने की समस्या भी अब समाधान शिविर में पहुंचने लगी है। जिसने नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया है।

  • सीवर की समस्या बनी काल
  • अधिकारी नहीं निकाल पा रहे समाधान

Grameen Bharat Mahotsav 2025 : मैं 2014 से लगातार ग्रामीण भारत की सेवा में जुटा हूं”: प्रधानमंत्री मोदी

सीवर की समस्या बनी काल

शहर में बाहें फैलाए खड़ी सीवर की समस्या का भी निगम अधिकारी व कर्मचारी समाधान करने में मानों विफल हो रहे हैं। हालात यह तक हो गए हैं कि अधिकारियों ने सीवर समस्या के आगे घुटने ही टेक दिए हों। यही कारण है कि सीवर समस्या का अस्थाई तौर पर समाधान किया जा रहा है। अधिकारी भविष्य की प्लानिंग करने की बजाय वर्तमान के हालातों पर ही डीपीआर पर डीपीआर तैयार कर खानापूर्ति करने में जुटे हैं। भविष्य की संभावनाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर अधिकारी लीपापोती भी करते नजर आए।

Maa Bhadrakali Temple Kurukshetra : मां भद्रकाली मंदिर में 51 फुट के ‘मां’ स्वरूप का भूमि पूजन, सीएम नायब सिंह सैनी बोले- ‘मां की पूर्ति नहीं हो सकती’

अधिकारी नहीं निकाल पा रहे समाधान

हरियाणा में लगाए गए समाधान शिविर किसी काम ना आ सकें। इस बात का कहना हरियाणा की जनता का है। सीवर समस्या के सामने अधिकारी भी घुटने टेक गए । वहीं समस्या का समाधान न करने वाले अधिकारी को MCG कमिश्नर का नोटिस भी जारी हुआ है। इतना ही नहीं महीनों तक चक्कर लगाने के बाद भी शिविर में लोगों को तारीख मिल रही हैं ।

Haryana-Congress: जनता कांग्रेस को सत्ता में लाना चाहती थी लेकिन…, हार का दुख अब तक बरकरार, सुरेश गुप्ता का बड़ा बयान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT