India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jagjit Singh: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को सोमवार को 35वा दिन हो गया है। वहीँ अगर बात करें खनौरी बॉर्डर की तो सीमा पर हलचल तेज हो गई है। किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं वहीँ राज्य सरकार भी उनसे कड़ा मुकाबला कर रही है। जिसके चलते खनौरी बॉर्डर पर भारी पुलिस फाॅर्स तैनात कर दी गई है। वहीँ आज सुप्रीम कोर्ट में भी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की नाजुक स्थति को लेकर सुनवाई होनी है। खबर आ रही जगजीत सिंह के मामले को लेकर सुनवाई भी शुरू हो चुकी है।
दरअसल, आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत के मामले में दायर अवमानना याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की वेकेशन बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है। वहीँ पंजाब के मुख्य सचिव और DGP वीडियो कॉल के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट से जुड़े हुए हैं।
जी हाँ, जगजीत सिंह डल्लेवाल के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को और समय दे दिया है। वहीँ डल्लेवाल की स्वास्थ्य को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को 20 दिसंबर के आदेश का अमल करने के लिए समय दिया है। वहीँ खबर आ रही है कि इस मामले की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 2 जनवरी को होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस समय जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। फिर भी लगातार वो अनशन पर बैठे हैं और अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं ।