India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bajrang Garg Statement : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पत्र नंबर 2(1)-2024-2025 बवउच-1-16209 दिनांक 13-11- 2024 को जारी करके आढ़तियों को साल 2023-24 को धान का कमीशन 55 रुपए देने की बात कही है। इस पत्र में गेहूं का कमीशन जो आढ़तियों को 45.88 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहा है। उसका कमीशन बढ़ाने का सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया।
रोहतक में पत्रकारों से बातचीत में बजरंग गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चुनाव के समय घोषणा की थी कि चुनाव के बाद आढ़तियों को पहले की तरह 2.5 प्रतिशत पूरा कमीशन दिया जाएगा जबकि धान पर आढ़तियों का 58 रुपए व गेंहू पर 60.62 रुपए कमीशन बनता है। सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार धान, गेहूं के साथ-साथ हर अनाज खरीद पर आढ़तियों को पूरा 2.5 कमीशन देना चाहिए।
गर्ग ने कहा कि सरकार नरमा, सरसों, सूरजमुखी, मूंग, चना आदि पर तो कोई कमीशन आढ़तियों को नहीं दे रही है। सरकार जो भी अनाज की खरीद करें हर अनाज पर पहले की तरह आढ़तियों को आढ़त देनी चाहिए। सरकार आढ़तियों को अनाज खरीद पर कमीशन नहीं देगी तो आढ़ती मंडी में दुकान करके क्या करेगा।
सरकार द्वारा आढ़तियों को गेहूं व धान पर पूरा कमीशन ना देने और काफी अनाज पर से आढ़त खत्म करने पर बड़ी भारी नाराजगी है जबकि आढ़ती व किसान का चोली-दामन का साथ है। हरियाणा में बैंक तो सिर्फ 6 घंटे काम करता है लेकिन व्यापारी तो 24 घंटे का एटीएम है। सरकार मंडियां बर्बाद करके किसान व आढ़तियों का भाईचारा खराब करने में लगी हुई है।
सरकार के पास किसान की फसल खरीद करने के लिए ना तो सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों की पूरी व्यवस्था है ना ही अनाज लगाने के लिए सरकारी गोदाम में पूरी क्षमता है अगर मंडी के आढ़ती व प्राइवेट गोदाम ना हो तो अनाज की समय पर ना ही खरीद हो सकती है ना ही गोदाम में अनाज लग सकता है। सरकार को किसान व आढ़तियों के हित में हर अनाज की खरीद मंडी के माध्यम से करनी चाहिए।
India’s 16th Census : नए जिलों की आशा रखने वालों के लिए निराशा भरी खबर…इस वजह से करना होगा थोड़ा इंतजार
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…