India News Haryana (इंडिया न्यूज),Anil Vij: कैथल में कैबिनेट मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में हुई कष्ट निवारन समिति बैठक में 13 मामलों जिसमें आठ नई शिकायतें और पुरानी पांच शिकायतों पर सुनवाई की गई। इस दौरान ASI को एक मामले में लापरवाही करने पर सस्पेंड किया गया। इस दौरान जब पत्रकार ने अिल विज से सवाल किया कि आपको अब यह पद नहीं मिला, क्या आपको इसका कोई मलाल है इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा मैं पार्टी का एक कार्यकर्ता हूं, अगर मुझे एक भी विभाग नहीं मिलता तब भी मैं ऐसे ही काम करता, मैं 1990 से विधायक बनता आ रहा हूं। मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं और जो भी मेरी ड्यूटी लगाई जाती है मैं वो ही करता हूँ।
इसी बैठक में एक काफी मजेदार बात उठी। दरअसल, हुआ कुछ यूँ कि, हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज को जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक में एक फरियादी ने मुख्यमंत्री कह दिया। अनिल विज हंसते हंसते लोटपोट हो गए। फरयादी की इस बात का जवाब देते हुए विज ने तुरंत मजाकिया अंदाज में जवाब दिया और कहा कि मैं CM नहीं हूं भाई।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 10 जनवरी को मंत्री अनिल विज कैथल में जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक लेने गए थे। इस दौरान गांव रोहेड़ा के रहने वाले भीम सिंह अपनी चोरी की शिकायत के समाधान के लिए मंत्री विज का धन्यवाद करने पहुंचे थे। ऐसा इसलिए क्यूंकि पिछली बैठक में विज के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसी से खुश होकर भीम सिंह ने मीटिंग में विज को हरियाणा के मुख्यमंत्री कह दिया। बस इस पर विज ने तुरंत टोका और कहा मैं मुख्यमंत्री नहीं हूं भाई, कहीं मंत्री पद से भी हटा न दे। विज के जवाब को सुनकर वहां मौजूद सभी अधिकारियों और लोगों ने हंसना शुरू कर दिया। वहीँ फिर आखिर में फरियादी ने कहा कि हरियाणा के सभी मंत्री विज जैसे होने चाहिए। अब इस बात की चर्चा पूरे हरियाणा में हो रही है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज),Tohana Brother Murder Case : फतेहाबाद के टोहाना में एक साढ़े…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), BJP President Case : हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहन लाल…
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसपैठ की घटना ने हर किसी को…
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही इन्फ्लूएंजा यानी फ्लू के मामले तेजी से बढ़ने लगते…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers' Delhi Kooch Updates : हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर…
बेरहमी से दिव्यांग भाई की गला काटकर हत्या करने के दोषी भाई को आज फतेहाबाद…