होम / Deepender Hooda : कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के 4 शहरों को मेट्रो से जोड़ा था, भाजपा के राज में मेट्रो का एक नया खंबा आगे नहीं बढ़ा 

Deepender Hooda : कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के 4 शहरों को मेट्रो से जोड़ा था, भाजपा के राज में मेट्रो का एक नया खंबा आगे नहीं बढ़ा 

• LAST UPDATED : September 28, 2024
  • कांग्रेस सरकार आने पर बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो बनवाने का काम करेंगे 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Deepender Hooda : सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज पलवल विधानसभा के गांव घोड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी करण दलाल के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। सांसद दीपेंद्र हुड्डा का गांव घोड़ी में भव्य स्वागत किया।इस दौरान वहाँ उमड़े जनसैलाब को देखकर उत्साहित दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 2014 में चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार तक हरियाणा देश में विकास, प्रगति, खुशहाली में नंबर 1 पर था। हरियाणा की पहचान विकास के प्रतीक के रूप में बनी। लेकिन 2014 के बाद गत 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने हरियाणा को विकास और खुशहाली की पटरी से उतारकर बेरोजगारी, अपराध, नशाखोरी, भ्रष्टाचार, महंगाई में नंबर 1 बना दिया।

Deepender Hooda : अब प्रदेश में भाजपा सरकार मात्र 9 दिन की बची

हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची। बढ़ते अपराध व अपराधियों से डरकर पलायन व्यापारी, कारोबारी करने को मजबूर हो गए। उन्होंने भरोसा दिया कि अब प्रदेश में भाजपा सरकार मात्र 9 दिन की बची है। कांग्रेस सरकार आने पर 2005 की तर्ज पर हरियाणा को अपराध मुक्त बनायेंगे। गरीब को गणेश मानकर, किसान को भगवान मानकर प्रदेश में विकास का काम करेंगे।

इस दौरान सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने 81 किलोमीटर मेट्रो निर्माण कराकर प्रदेश के 4 शहरों को मेट्रो से जोड़ा था, लेकिन 10 साल की बीजेपी सरकार में मेट्रो का एक नया खंबा आगे नहीं बढ़ा। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस बार कांग्रेस सरकार आने पर बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो बनवाने का काम करेंगे।

महिलाएं को अब इंसाफ मांगने के लिए दिल्ली जाना पड़ रहा

उन्होंने कहा कि  रिपोर्ट में एक और बड़ा खुलासा हुआ है कि हरियाणा की महिलाएं को अब इंसाफ मांगने के लिए दिल्ली जाना पड़ रहा है। जबकि हरियाणा में भी महिला आयोग है। महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज होने के बाद पुलिस की कार्रवाई बेहद ढीली है। यानी अपराध के मामले में टॉप पर और कार्रवाई के मामले सबसे नीचे।

पक्की भर्ती होगी और युवाओं को जॉइनिंग पर जॉइनिंग मिलेगी

हुड्डा ने कहा कि बाबा साहब के संविधान को कुचलने वाली बीजेपी सरकार कौशल निगम और अग्निपथ योजना के जरिए बिना मेरिट, बिना पेंशन, बिना रिजर्वेशन वाली भर्ती ले आई। लोगों को पोर्टल, फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी में उलझा दिया तो नौजवानों को कच्ची भर्ती, सीईटी में उलझाकर पेपर लीक पर पेपर लीक, भर्तियों में घोटाले पर घोटाले,  तारीख पर तारीख दी। लेकिन अब कांग्रेस सरकार आने पर खाली पड़े 2 लाख पदों पर भर्ती विधान के हिसाब से मेरिट पर पक्की भर्ती होगी और युवाओं को जॉइनिंग पर जॉइनिंग मिलेगी।

Bhupinder Singh Hooda का बड़ा ऐलान : आने वाली कांग्रेस सरकार में होगी पानीपत की बड़ी हिस्सेदारी 

Kumari Selja’s Claim : प्रदेश की सभी 90 सीटों पर जीत के लिए ही चुनाव लड़ रही है कांग्रेस

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox