होम / Sirsa News : मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में आई तेजी, सीएम नायब सैनी ने 21 नवंबर 2024 को सिरसा वासियों को दिया था ‘नायाब तोहफा’

Sirsa News : मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में आई तेजी, सीएम नायब सैनी ने 21 नवंबर 2024 को सिरसा वासियों को दिया था ‘नायाब तोहफा’

BY: • LAST UPDATED : February 3, 2025
  • सिरसा को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दी मेडिकल कॉलेज की नायाब सौगात
  • सिरसा में मेडिकल कॉलेज का नाम बाबा सरसाईनाथ के नाम पर रखा गया
  • बाबा सरसाई नाथ राजकीय मेडिकल मेडिकल कॉलेज का सीएम सैनी ने किया था भूमिपूजन
  • 21 मरले में 1010 करोड़ की लागत से 24 महीने में तैयार होगा मेडिकल कॉलेज

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa News : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 21 नवंबर 2024 को सिरसा वासियों को एक नायाब तोहफा दिया था। बसरों पुरानी मेडिकल कॉलेज की मांग को सीएम नायब सिंह सैनी ने झट से पूरा कर दिया हालाँकि हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने इसकी विधिवत घोषणा की थी और सिरसा के पूर्व विधायक गोपाल कांडा के परामर्श के बाद ही पूर्व सीएम मनोहर लाल ने सिरसा में मेडिकल कॉलेज का नाम सिरसा को बसाने वाले बाबा सरसाई नाथ के नाम से रखा था। 21 नवंबर 2024 को सीएम नायब सिंह सैनी ने सिरसा दौरे के दौरान सिरसा में बाबा सरसाईनाथ राजकीय मेडिकल मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती राव ने की थी।

Sirsa News : सीमेंट प्लांट का निर्माण भी किया गया

मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है। सीएम नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को साफ़ तौर पर सख्त आदेश दिए है कि 2 साल में इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा हो जाए जिसके चलते अब अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रहे है। कर्मचारियों के लिए छोटे छोटे कमरों की भी व्यवस्था की गई है ताकि किसी प्रकार की मेडिकल कॉलेज के निर्माण में कोई बाधा न हो सके और कार्य तेजी से आगे बढ़ता रहे। मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल का निर्माण भी चल रहा है। सीमेंट प्लांट का निर्माण भी किया गया है।

करीब 21 एकड़ भूमि में 1010 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज तैयार होगा

अधिकारी लगातार मेडिकल कॉलेज की साइट का निरिक्षण कर रहे है। 21 मरले में 1010 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा। मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों का प्रावधान रखा गया है भविष्य में सिरसा के मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स हरियाणा में डॉक्टर्स बनेगे। सिरसा में बनने वाले मेडिकल कॉलेज में आने वाला हर मरीज निरोग होकर जाएगा।

करीब 21 एकड़ भूमि में 1010 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज तैयार होगा। सिरसा में साढ़े पांच एकड़ भूमि पर कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर भी बनाया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि हर गरीब व्यक्ति को निशुल्क चिकित्सा सेवा मिले। अब हर गरीब परिवार को मेडिकल सेवाएं मिल रही हैं। पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा योजना दी जा रही है। हरियाणा में चिरायु हरियाणा योजना शुरू की गई है।

Rohtak News : शहर में 700 करोड़ के ड्रीम प्रोजेक्ट पर विधायक बत्रा ने उठाए सवाल, जताई नाराज़गी, आखिर क्या है मामला !!

Ambala Cantt. Bus Stand पर मात्र 5 रुपए में मिलेगी खाने की थाली, मंत्री विज ने की शुरुआत, जानें किन्हें मिलेगा सेवा का लाभ

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT