India News Haryana (इंडिया न्यूज), Deepender Hooda : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा रोहतक जिले के गढ़ी सांपला गांव में आयोजित चौधरी छोटू राम जयंती समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए महाराष्ट्र और हरियाणा की राजनीति पर खुलकर चर्चा की। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने महाराष्ट्र चुनाव परिणामों को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि चुनाव में धनबल और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ है।
दीपेंद्र ने कहा कि “मुकाबला बराबरी का लग रहा था, लेकिन जिस तरह के चुनाव नतीजे सामने आए हैं, वे अचंभित करने वाले हैं। यह चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करता है,” वहीं हरियाणा में भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस पर की जा रही टिप्पणियों को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा, “हरियाणा में कांग्रेस को जो मत प्रतिशत मिला है, वह जनता द्वारा दिया गया है। विपक्षी दल ऐसी टिप्पणियां करके जनता का अपमान कर रहे हैं। उन्हें जनादेश का सम्मान करना चाहिए।”
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा में सबसे बड़ा विपक्ष है और अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के हर वर्ग की आवाज को मजबूती से उठाएगी। वहीं प्रतिपक्ष के नेता के चयन के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के कारण यह प्रक्रिया रुकी हुई थी, अब जल्द ही केंद्रीय नेतृत्व इस पर फैसला लेगा, वहीं आब्जर्वर के सामने विधायक अपनी अपनी राय रख चुके हैं।
बैठक के दौरान ब्लॉक समिति के 7 वार्डों का समर्थन मिलने के बाद सोनिया केशव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Simran Singh Death : इंस्टाग्राम पर करीब सात लाख फॉलोअर्स…
सांसद कुमारी सैलजा ने निष्पक्ष जांच करवाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र India News…
राज्यपाल का मंदिर परिसर पहुंचने पर प्रशासन व मंदिर कमेटी द्वारा किया गया अभिनंदन राज्यपाल…
प्रधानमंत्री के प्रयासों से हर साल 26 दिसंबर को देशभर में मनाया जाता है ‘वीर…
प्राथमिक सहकारी समितियों को लाभ में लाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान भारतीय…