होम / Haryana Farmers: किसानों के आए अच्छे दिन, बारिश से हो रहा बेहिसाब फायदा, अन्नदाताओं ने की खुशी जाहिर

Haryana Farmers: किसानों के आए अच्छे दिन, बारिश से हो रहा बेहिसाब फायदा, अन्नदाताओं ने की खुशी जाहिर

BY: • LAST UPDATED : December 27, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Farmers: हरियाणा में हो रही बारिश के कारण जहाँ लोग ठंड जसे सुकड़ रही हैं वहीँ हरियाणा के किसानों को इसका बेहिसाब लाभ मिल रहा है। जी हाँ, रात भर से हो रही रुक-रुक कर बारिश से फसलों को बड़ा फायदा हो सकता है। वहीँ इससे जमीदार की आमदनी भी बढ़ेगी और किसानों को भी अच्छा मुनाफ़ा मिलेगा, इस दौरान किसानों का ये भी कहना है कि बारिश से खेती में आने वाली लागत भी घटेगी। इसके अलावा फसल की गुणवत्ता भी अच्छी होगी।

  • बारिश से होगा बड़ा फायदा
  • हल्की बारिश खेती के लिए लभदायक

Nuh Crime: डिपो होल्डर अल्ताफ की ऐसी तानाशाही, लूटता रहा गरीबों का राशन, मारपीट का भी मामला आया सामने

बारिश से होगा बड़ा फायदा

कहने को हरियाणा में बारिश के कारण तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है वहीँ किसान चाहते हैं कि इंद्रदेवता और जमकर बरसे क्यूंकि किसान को उम्मीद है कि अगर और भी अच्छी बारिश हो जाए तो इससे और भी ज्यादा फायदा होगा। फसल अच्छी होने से लेकर जमींदारों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। वहीँ किसानों को भी अच्छा मुनाफा होगा। रात भर से रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसान के खेतों में लग रही फसल में काफी फायदा होने की संभावना है ।

CM Saini on Manmohan Singh: आपको हमेशा याद किया जाएगा…, डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर भावुक हुए CM Saini, इस तरह जताया दुख

हल्की बारिश खेती के लिए लभदायक

किसानों का कहना है कि बारिश हल्की है लेकिन खेती के लिए काफी फायदेमंद है । इसके अलावा किसान का कहना है की सही समय पर हुई इस बारिश से किसान की खेती में किसान की लगने वाली लागत भी घटेगी । बारिश से हर फसल में फायदा होगा और पैदावार भी बढ़ेगी साथ ही किसान ने बताया कि यह बारिश खेत में लगी फसलों की जड़ तक जाएगी  और ज्यादा समय तक फसल में नमी बनी रहेगी ।  इस बारिश से किसान के खेत में पानी की तो बचत होगी ही, साथ में यह बारिश फसल में खाद का काम भी करेगी और फसल की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।  इस बारिश से गेहूं, सरसों,  चना और दूसरी अन्य फसलों में काफी फायदा है ।

Manmohan Singh Passed Away : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, 92 वर्ष की आयु में एम्स में ली अंतिम सांस