India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana-Rohtak: यूँ ही डॉक्टरों को धरती पर भगवान नहीं कहा जात। ऐसा ही एक चमत्कार हरियाणा के रोहतक से सामने आया है। हरियाणा के रोहतक स्थित पीजीआई के डॉक्टरों ने एक दुर्लभ ऑपरेशन कर मरीज की जान बचाई है। दरअसल, सोनीपत के नाथूपुर गांव निवासी दिनेश को 16 अक्टूबर को PGI रेफर किया गया था हैरानी की बात यह है कि उस मरीज के दिल में चाकू धंसा हुआ था। झगड़े के चलते कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की और चाकू घोंप दिया। चाकू दिनेश के सीने में घुस गया, जो उसके दिल में धंस गया था। पीजीआई के कार्डियक सर्जरी विभाग में कार्डियक सर्जरी और एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टरों ने मौत के कगार पर पहुंच चुके मरीज को नई जिंदगी दी।
मोदी-पुतिन ने मिलाया हाथ अमेरिका का हल होगा बुरा
दरअसल, 16 अक्टूबर की रात सोनीपत जिले के गांव नाथूपुर निवासी दिनेश को किसी ने आपसी रंजिश के दौरान चाकू मार दिया था। चाकू उसके सीने में जा फंसा और उस चाकू का हैंडल टूट गया। मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रात करीब 2 बजे पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत कार्डियक सर्जरी विभाग को सूचित किया। डॉक्टरों ने जब मरीज की जांच की तो पता चला कि चाकू दिल के अंदर पूरी तरह से फंस गया है। लेकिन बिना हार माने डॉक्टरों ने कोशिश की और 6 दिन बाद उस चाकू को बाहर निकाल दिया।
Samadhan Camp: CM सैनी के आदेश पर हरियाणा में लगे समाधान शिविर, फतेहाबाद में क्यों रो पड़ी महिला?
इसी बीच पीजीआई के निदेशक और सीनियर कार्डियक सर्जन डॉक्टर एसएस लोहचब ने जानकारी दी कि जब मरीज को ओटी में ले जाकर छाती खोलकर जांच की गई तो पता चला कि चाकू चौथे कॉस्टोकॉन्ड्रल जंक्शन से होते हुए दाएं फेफड़े, पेरीकार्डियम से होते हुए दाएं एट्रीयम में घुसा हुआ था। ऐसे में यदि चाकू को सीधा निकाल दिया जाता तो अत्यधिक रक्तस्राव होने के चलते मरीज की जान जा सकती थी।
Haryana Gogi Gang : CM सैनी के चेतावनी देने के बाद भी नहीं रुके अपराध, गोगी गैंग का फिर बढ़ा आतंक
गांव का ही युवक गिरफ्तार, दोनों में था प्रेमसंग, दोनो ही थे शादीशुदा मृतका द्वारा…
दामाद ने ही की थी अपनी सास की बेरहमी से हत्या हत्या कर अपनी सास…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Art Of Living News : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर,…
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…