प्रदेश की बड़ी खबरें

Haryana Police द्वारा चलाए गए नशा मुक्ति अभियान के आए उत्कृष्ट परिणाम, प्रदेश के ‘इतने गांव’ हुए नशामुक्त 

  • हरियाणा के 3084 गांव व 660 वार्ड हुए नशामुक्त, खेल गतिविधियों में 227458 युवाओं को जोड़ा गया

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Police : हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं। प्रदेश भर में चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान से जुड़ते हुए काफी संख्या में युवा इस मुहिम का हिस्सा बन रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा उदाहरण जिला चरखी दादरी में देखने को मिला जहां पर 9 गांवो की पंचायतों ने इसे जन अभियान बनाते हुए अपने गांव को न केवल नशामुक्त किया बल्कि अपने गांव के बाहर इस बारे में बोर्ड भी लगा दिया कि ‘हमारा गांव नशामुक्त है।

इन ग्रामीणों द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि वहां का कोई भी युवा नशे का शिकार ना हो और गांव में कहीं पर भी नशा ना ही खरीदा जाता हो और ना ही बेचा जाता हो। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने इस सराहनीय पहल के लिए चरखी दादरी के पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा सहित उनकी पूरी टीम को बधाई दी।

खेल गतिविधियों से भी युवाओं को बड़े पैमाने पर लाभ हो रहा

चरखी दादरी जिला के गांव जयश्री के सरपंच जितेंद्र कुमार ने हरियाणा पुलिस द्वारा शुरू की गई नशामुक्ति की पहल की सराहना की और कहा कि यह एक अभूतपूर्व पहल है जिससे युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।  जो लोग नशे की लत का शिकार हो गए हैं उनकी नशा छुड़वाने में मदद की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा गांव में आयोजित की जाने वाली खेल गतिविधियों से भी युवाओं को बड़े पैमाने पर लाभ हो रहा है और युवा बढ़-चढ़कर इनमें भाग लेते हैं। इस दौरान उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया जाता है।

उन्होंने हरियाणा पुलिस द्वारा इस दिशा में किए गए कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया

गांव लाम्बा निवासी राम भगत ने अपने विचार रखते हुए कहा कि नशे से शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ता है। नशा हमारे समाज के लिए एक बड़ी समस्या है जिसे एक दूसरे के सहयोग से समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने हरियाणा पुलिस द्वारा इस दिशा में किए गए कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार, गांव मिर्च निवासी संजीत ने कहा कि उनके गांव में पुलिस प्रशासन के सहयोग से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पुलिस के अधिकारियों तथा ग्राम प्रहरियों द्वारा समय-समय पर बैठकें की जाती है और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाता है।

ग्राम प्रहरी व वार्ड प्रहरी तैनात किए गए

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत 30 नवंबर 2024 तक 3084 गांव तथा 660 वार्डाे को नशामुक्त घोषित किया गया है। इस प्रकार हरियाणा के 41.66 प्रतिशत गांव तथा 39.74 प्रतिशत वार्ड नशामुक्त हो गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए प्रदेश के प्रत्येक गांव तथा वार्ड में ग्राम प्रहरी व वार्ड प्रहरी तैनात किए गए है जो गांवों अथवा वार्डों में नशे संबंधी गतिविधियों पर नजर रखते हैं। इसके साथ ही, वे लोगों का नशा छुड़वाने में भी सहयोग करते हैं।

युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित भी किया जाता

कपूर ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा बच्चों तथा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में खेल गतिविधियां भी आयोजित की जाती हैं। ये खेल गतिविधियां हरियाणा पुलिस द्वारा करवाई जाती हैं। हरियाणा में 1522 एसपीओ को तैनात किया गया हैं जिनकी देखरेख में खेल गतिविधियां करवाई जा रही हैं। इस दौरान युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित भी किया जाता है तथा उनके दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाता है।

…ताकि वे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहें

इन खेल गतिविधियों के माध्यम से युवाओं की फिजिकल फिटनेस संबंधी प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी हो जाती है। इस दौरान उन्हें हरियाणा पुलिस में निकलने वाली भर्तियों के बारे में भी बताया जाता है ताकि वे इनके लिए आवेदन कर सकें। इन खेल गतिविधियों से अब तक हरियाणा प्रदेश के 227458 युवाओं को जोड़ा गया है। समय-समय पर इन युवाओं के लिए जिला स्तर की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है ताकि वे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहें।

‘One Nation-One Election’ पर बोले शिवराज ‘ये आज देश की आवश्यकता’ बार-बार चुनाव कराने की प्रक्रिया पर कांग्रेस को घेरा 

Minister Krishan Lal Panwar का बड़ा ऐलान – प्रदेश भर में सभी फिरनियों पर लगेंगी स्ट्रीट लाइटें, मूलभूत सुविधाएं देना सरकार की प्राथमिकता

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Rail Roko Protests : किसानों के रेल रोको प्रदर्शन का असर शुरू, यात्री हुए परेशान

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rail Roko Protests : किसानों का रेल रोको प्रदर्शन शुरू…

1 hour ago

Uric Acid: अगर आपका भी बढ़ने लगा है यूरिक एसिड, इन चीजों को करें अपनी डाइट में शामिल, जड़ से खत्म होगी ये समस्या

यूरिक एसिड हमारे शरीर में बनने वाला एक नैचुरल वेस्ट प्रोडक्ट है, जो प्यूरीन नामक…

2 hours ago

Sohna News: नगरपरिषद चेयरपर्सन अंजू देवी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, खारिज की गई याचिका

सोहना नगरपरिषद चेयरपर्सन अंजू देवी की माननीय हाईकोर्ट ने दायर याचिका को खारिज कर दिया…

2 hours ago