India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर से अपना परचम लहरा दिया है। बीजेपी की जीत के बाद अब तैयारी चल रही है तो शपथ समारोह की। लगातार शपथ समारोह को लेकर कोई न कोई अपडेट आ रही है। तीन बार ऐसा हुआ की शपथ की तारिख बदल गई। वहीं अब शपथ समारोह की जगह भी बदल दी गई है। दरअसल, प्रदेश की नई नायब सरकार का शपथ ग्रहण समारोह अब परेड ग्राउंड में न होकर दशहरा ग्राउंड सेक्टर-5 में होगा।
खबर है कि अब दशहरा ग्राउंड में मुख्यमंत्री के रूप में नायब सिंह सैनी सहित अन्य मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। खास बात यह है कि इसी ग्राउंड में साल 2014 में मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी और अब प्रधानमंत्री की उपस्थिति में ही नायब सैनी भी यहीं से ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
इस ग्राउंड की खासियत यह है कि इस ग्राउंड में लगभग 50-60 हजार लोग आराम से बेथ सकते हैं। दरअसल, भाजपा द्वारा पहले परेड ग्राउंड सेक्टर-5 को शपथ ग्रहण समारोह के लिए चुना गया था, लेकिन वहां पर लोगों के बैठने की व्यवस्था कम होने के चलते शपथ ग्रहण की जगह अब बदल दी गई है। अगर बात करें दशहरा ग्राउंड की तो यहाँ पर अच्छी खासी मात्रा में लोग बैठ सकते हैं। दावा किया जा रहा है कि दशहरा ग्राउंड में लगभग 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
आपको बता दें, इसी ग्राउंड में शनिवार को भव्य दशहरा समारोह आयोजित किया गया था। रात लगभग आठ बजे आदर्श रामलीला कमेटी और माता मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट दशहरा कमेटी द्वारा सामान समेटना शुरू कर दिया गया था। इस ग्राउंड में पिछले कई दिनों से मेला भी चल रहा था, जिसमें बड़े-बड़े झूले भी लगे हुए थे। मेले की परमिशन अभी अगले 10 दिन तक थी, लेकिन उसे रद्द कर दिया है। अब वान पर समारोह को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
Haryana Election : कांग्रेस को इतने प्रतिशत वोटों से…, और यहां से जीती हुई बाजी हारी
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…