India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishan Lal Panwar : इसराना विधानसभा प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार अपने कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को सुबह पेट्रोल पंप कार्यालय भालसी पर इकठ्ठा हुए और जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की। शनिवार को भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार ने आदियान गांव स्थित ओबीसी चौपाल से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। उसके बाद उन्होंने परड़ाना गांव स्थित एसी चौपाल, खलीला गांव स्थित जरनल चौपाल, सींक गांव स्थित बड़ी चौपाल व उरलाना कलां स्थित रामलीला ग्राउंड सहित विभिन्न गांवों का दौरा किया और भाजपा की जन कल्याणकारी नीतियों से अवगत करवा भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।
भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हलके की जनता के लिए उनके घर के द्वार हर समय खुले हैं, वह अपनी समस्याओं को लेकर किसी भी समय उनके पास आ सकते हैं। भाजपा ने इन दस सालों में सिर्फ जनता की भलाई के लिए काम किया है। बिना किसी भेदभाव के युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं। भाजपा सरकार ने अनेकों विकास कार्य करवाएं हैं, तीसरी बार भाजपा सरकार बनने यह विकास कार्य निरंतर चलते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि यदि हलके कि जनता उनको 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपना विधायक चुनती है तो वह उनको विश्वास दिलवाते हैं कि हलके में विकास कार्यों को रुकने नहीं दिया जाएगा। ग्रामीणों ने प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार को विश्वास दिलवाया वह उनके साथ हैं और उनको जितवाने के लिए पूरा जोर लगा देंगे। इस मौके पर भाजपा पानीपत के उपाध्यक्ष बलिन्द्र हुड्डा, बलिन्द्र, गुलाब शाहपुर, पूर्व एमएलए रामपाल, जसबीर चौक्कर, आनंद मलिक, नीरज रंगा, रोशन लाल, दयानंद, कुलदीप दलाल, सुरेंद्र कालिया, दयानंद उरलाना, टेकराम, बलवान, सुरेंद्र, जसमेर व नरेंद्र सहित अन्य मौजूद रहे।
MP Kartikeya Sharma : भाजपा सरकार में पूरे हरियाणा में एक समान हुए विकास कार्य
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : भाजपा की नई सरकार के कामकाज…
दहेज में 80 लाख सहित अन्य सामान मांगने को लेकर वर्ष 2023 में हुई थी…
पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों के बाद लोगों का फूटा गुस्सा पुलिस की गाड़ी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Huge Fire In Panipat Factory : हरियाणा के जिला पानीपत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Sandeep Murder Case : सीआईए वन पुलिस टीम ने…