होम / Panipat Thar Stunt : नाबालिग को गाड़ी की छत पर बैठाकर थार गाड़ी के ड्राइवर को स्टंट करना पड़ा महंगा, केस दर्ज

Panipat Thar Stunt : नाबालिग को गाड़ी की छत पर बैठाकर थार गाड़ी के ड्राइवर को स्टंट करना पड़ा महंगा, केस दर्ज

• LAST UPDATED : December 9, 2024
  • वीडियो बनाई सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Thar Stunt : शहर की नई अनाज मंडी के सामने थार गाड़ी के ड्राइवर को स्टंट करना महंगा पड़ गया। उसने नाबालिग को कार की छत पर बैठाकर वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। वीडियो समालखा पुलिस तक पहुंची इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीएनएस की धारा 281,125 के तहत मामला दर्ज किया है।

अभी यह पता नहीं चल पाया है कि गाड़ी कौन चला रहा था। हालांकि, लड़के के पिता का कहना है कि उन्हें इन वीडियो के बारे में कुछ नहीं पता। सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टंट के कई वीडियो डले हुए हैं। साइबर सेल की मदद से जानकारी मिली।

RTI Activist Put Under House Arrest : पीएम मोदी के कार्यक्रम के चलते पानीपत के इस आरटीआई कार्यकर्ता को किया ‘नज़रबंद’..जानें वजह

Panipat Thar Stunt : थार की छत पर उसने एक नाबालिग लड़के को बिठाया

इस बारे समालखा पुलिस चौकी में तैनात एएसआई राजबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रही थी। जिसको देखने पर पता लगा कि एक थार गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को खतरनाक स्टंट करते हुए लापरवाही से चला रहा है। थार की छत पर उसने एक नाबालिग लड़के को बिठाया हुआ है।

वायरल वीडियो के बारे में साइबर टीम की मदद से जानकारी जुटाई तो पता लगा कि उपरोक्त थार गाड़ी का मालिक समालखा के भापरा निवासी नरेंद्र बेनीवाल की है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो अपलोड हुए जांच में पता चला कि सोशल मीडिया अकाउंट पर और भी ऐसे कई वीडियो अपलोड किए हुए हैं।

Hansi Suicide News : हांसी के युवा कारोबारी ने किया सुसाइड, सुसाइड नोट से हुए अहम खुलासे

इस बारे में किसी भी परिजन को नहीं पता

आरोपी ड्राइवर ने थार गाड़ी को खतरनाक स्टंट करते हुए तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाकर नाबालिग बच्चे की जान को जोखिम में डालकर अपराध किया है। लड़के के पिता बोले उन्हें भी नहीं पता था कि बेटे ने इस तरह की कोई वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर डाली हैं। जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला तो हमने उसे धमकाया और दोबारा गाड़ी न देने की बात कही। बच्चे ने यह वीडियो बाहर शूट कर बाहर ही एडिट किया और सोशल मीडिया पर डाल दीं। इस बारे में किसी भी परिजन को नहीं पता। वहीं इस संबंध में चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

MP Kartikeya Sharma ने बीमा सखी योजना को बताया सराहनीय कदम, कहा- प्रधानमंत्री महिलाओं के मुद्दों को लेकर हमेशा रहते संवेदनशील

Kumari Selja ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- भाजपा राहुल गांधी को बनाती है टारगेट..ताकि जनहित के मुद्दे न उठा सकें 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT