India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Thar Stunt : शहर की नई अनाज मंडी के सामने थार गाड़ी के ड्राइवर को स्टंट करना महंगा पड़ गया। उसने नाबालिग को कार की छत पर बैठाकर वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। वीडियो समालखा पुलिस तक पहुंची इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीएनएस की धारा 281,125 के तहत मामला दर्ज किया है।
अभी यह पता नहीं चल पाया है कि गाड़ी कौन चला रहा था। हालांकि, लड़के के पिता का कहना है कि उन्हें इन वीडियो के बारे में कुछ नहीं पता। सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टंट के कई वीडियो डले हुए हैं। साइबर सेल की मदद से जानकारी मिली।
इस बारे समालखा पुलिस चौकी में तैनात एएसआई राजबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रही थी। जिसको देखने पर पता लगा कि एक थार गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को खतरनाक स्टंट करते हुए लापरवाही से चला रहा है। थार की छत पर उसने एक नाबालिग लड़के को बिठाया हुआ है।
वायरल वीडियो के बारे में साइबर टीम की मदद से जानकारी जुटाई तो पता लगा कि उपरोक्त थार गाड़ी का मालिक समालखा के भापरा निवासी नरेंद्र बेनीवाल की है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो अपलोड हुए जांच में पता चला कि सोशल मीडिया अकाउंट पर और भी ऐसे कई वीडियो अपलोड किए हुए हैं।
Hansi Suicide News : हांसी के युवा कारोबारी ने किया सुसाइड, सुसाइड नोट से हुए अहम खुलासे
आरोपी ड्राइवर ने थार गाड़ी को खतरनाक स्टंट करते हुए तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाकर नाबालिग बच्चे की जान को जोखिम में डालकर अपराध किया है। लड़के के पिता बोले उन्हें भी नहीं पता था कि बेटे ने इस तरह की कोई वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर डाली हैं। जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला तो हमने उसे धमकाया और दोबारा गाड़ी न देने की बात कही। बच्चे ने यह वीडियो बाहर शूट कर बाहर ही एडिट किया और सोशल मीडिया पर डाल दीं। इस बारे में किसी भी परिजन को नहीं पता। वहीं इस संबंध में चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
कार्डधारक एक हजार किलोमीटर तक कर सकते हैं निशुल्क यात्रा अब तक करीब 1 लाख…
खरखौदा के एनएच तीन सौ चौतीस बी बरोणा रोड बायपास पर भिड़ी 5 बड़ी गाड़ियां,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : पानीपत के गांजबड़ गांव के पास जीटी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : समालखा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Road Accident : हांसी में सड़क हादसे में एक…
चिंतन शिविर में महिला एवं बाल विकास के हर पहलू की गई बारीकी से चर्चा…