होम / Haryana Education: हरियाणा में शिक्षा व्यवस्था में होगा सुधार, आने वाले भविष्य के लिए CM सैनी ने की अधिकारीयों के साथ बैठक

Haryana Education: हरियाणा में शिक्षा व्यवस्था में होगा सुधार, आने वाले भविष्य के लिए CM सैनी ने की अधिकारीयों के साथ बैठक

BY: • LAST UPDATED : January 11, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana Education: हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाने के लिए नायब सरकार द्वारा प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में पूरी तरह से परिवर्तन करते हुए स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप छात्र और शिक्षकों के अनुपात को सुनिश्चित करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए। स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नए सिरे से कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जिसके कारण आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रदेशभर में कोई भी स्कूल ऐसा नहीं बचेगा, जहां शिक्षकों की कमी हो।

  • अधिकारीयों के साथ हुई अहम बैठक
  • शिक्षकों की होगी तैनाती

Tiku Talsania Heart Attack : बालीवुड के दिग्गज हास्य अभिनेता टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, 80-90 के दशक से खूब हंसाया

अधिकारीयों के साथ हुई अहम बैठक

मुख्यमंत्री शुक्रवार को मौलिक शिक्षा, स्कूल शिक्षा और उच्चतर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक कर रहे थे। बैठक में शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा भी मौजूद थे। वहीँ श्री नायब सिंह सैनी ने बिंदुवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था करने के लिए राशनलाइजेशन कर व्यापक योजना तैयार की जाए।

Glowing Skin Tips: अगर शादी के बाद आपकी त्वचा भी हो गई है बेजान, बस फॉलो करें ये डाइट, दो बच्चों की मां भी दिखने लगेगी जवान

शिक्षकों की होगी तैनाती

इसका इंतजाम इसलिए किया गया ताकि अगर कहीं किसी स्कूल में शिक्षकों की कमी है तो उसे पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा में शिक्षकों की कमी नहीं है, केवल छात्रों की संख्या के अनुरूप शिक्षकों की तनाती की व्यवस्था निश्चित की जाए। नए शैक्षणिक सत्र से पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाए।

karnal Canter Accident : कैंटर दीवार से टकराया, ड्राइवर और क्लीनर की मौत, जानिए ऐसे हुआ हादसा