Others

केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार अब विपक्ष के निशाने पर है…

अंबाला

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट का तंज कसा है. रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट में लिखा कि खराबी इंजन में है लेकिन डिब्बे बदले जा रहे हैं.  सुरजेवाला के इसी तंज पर अब सूबे के गृह मंत्री अनिल विज ने अपने ही अंदाज में पलटवार किया और सुरजेवाला को किसी मनोवैज्ञानिक से ईलाज करवाने की नसीहत दे डाली. विज सुरजेवाला को नकारात्मकता से ग्रसित व्यक्ति करार दिया है. विज ने कहा कि जब इनकी सरकार थी तब ये कितनी बार मंत्री बदलते थे, लेकिन आज हर बात पर कमेंट करना भी बिमारी बन गई है. ऐसे में सुरजेवाला को किसी मनोवैज्ञानिक से अपना ईलाज करवाना चाहिए.

पंजाब कांग्रेस की कलह पर भी हरियाणा के गृह मंत्री ने तंज कसा है. विज ने कहा कि क से कांग्रेस और क से ही कलह, फिर चाहे वो पंजाब हो, हरियाणा हो या कोई और प्रदेश. विज ने कहा कि यह तो कांग्रेस में चलता ही रहेगा क्योंकि अब कांग्रेस टूटने की कगार पर है. भाजपा और जजपा हरियाणा में अगस्त में तिरंगा यात्रा निकालने की तैयारी हैं. लेकिन किसानों के बढ़ते विरोध के बिछ गठबंधन सरकार का ये फैसला कहीं टकराव को और न बढ़ा दे, इस सवाल पर भी गृह मंत्री विज ने प्रतिक्रिया दी है. विज ने कहा कि किसान अपना आंदोलन कर रहे हैं. सरकार ने उसका कभी ऐतराज नहीं किया, लेकिन किसानों के कारण बाकी पार्टियां अपने कार्यक्रम स्थगित कर दें वो भी ठीक नहीं है. विज ने कहा भाजपा अपना प्रोग्राम कर रही है और करेगी. हरियाणा के कई जिलों में अब फिर वैक्सीन की किल्ल्त की खबरें सामने आ रही हैं. मेगा वैक्सीनेशन डे के  बाद से धीमी पड़ी टीकाकरण की रफ्तार को लेकर जब स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से सवाल किया गया तो विज ने बताया कि वैक्सीन लगातार आ रही है और जुलाई माह में लगभग  25 लाख टीके लगाए जायेंगे.

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts