India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ambala News : अंबाला कैंट में किराए पर गुजरात के रहने वाला एक परिवार अपने रिश्तेदारों के यहां शादी में गए हुए थे। पीछे से घर में आग लग गई। लोगों से आग के बारे में पता चला तो पीड़ित परिवार तुरंत घर पहुंचा। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार कपड़े का काम करता था और उन्होंने इस घर को गोदाम बनाया हुआ था। पीड़ित परिवार का कहना है कि एक से डेढ़ लाख रुपए का सामान था।
पड़ोसियों ने डायल 112 पर फोन करके आग की सूचना दी और डायल 112 ने फायर ब्रिगेड को फोन किया और तुरंत ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने पहुंची। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया। सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री अनिल विज भी मौके पर पहुंचे।
अनिल विज ने अंबाला की मोची मंडी में घर में लगी आग का किया निरीक्षण
मंत्री अनिल विज ने आज दोपहर अम्बाला छावनी मोची मंडी में घर में लगी आगजनी घटना का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मकान मालिकों से बातचीत की और उनका ढांढस बंधाया। मोची मंडी में बंद मकान में आज दोपहर आग लग गई थी जिस कारण घर में पड़ा सामान आदि जल गया।
घटना की जानकारी मिलने ही मंत्री अनिल विज ने मौके पर पहुंचे और मौके पर फायर ब्रिगेड व पुलिस से राहत कार्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मकान मालिक से बातचीत की। मकान मालिक व अन्य लोगों ने बताया कि यहां पर नशा करने वाले लोग अक्सर घूमते है जिसपर मंत्री विज ने मौके पर मौजूद पुलिस को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा नेता सुनील नदरिया सहित अन्य मौजूद रहे।
Ambala News : सदर SHO भी मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंच गए
जानकारी मुताबिक़ अंबाला कैंट के खटीक मंडी के एक घर में अचानक भयंकर आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें खिड़की में से बाहर निकल रही थी। जब पड़ोसियों को आग के बारे में पता चला तो उन्होंने किरायेदारों को फोन किया साथ ही डायल 112 को भी फोन किया। सूचना मिलते ही डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और उन्होंने फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने के लिए पहुंची। कुछ ही देर में सदर SHO भी मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंच गए।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया
बता दें कि जिस घर में आग लगी उसमें गुजरात के एक परिवार का सामान रखा था और वो परिवार कपड़े का काम करता था और उन्होंने इस घर में गोदाम बनाया हुआ था जिसमें उनका कपड़ा और सामान रखा था। पीड़ित परिवार अपने रिश्तेदारों के यहां शादी में गए हुए थे और आज ही वो शादी से वापस आए थे। जैसे हो पड़ोसियों ने पीड़ित परिवार को आग की सूचना दी तो वो तुरंत पहुंचे। पीड़ित परिवार की माने तो उस घर में उनका एक से डेढ़ लाख रुपए का सामान रखा था। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया। फायर ब्रिगेड की गाड़िया आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
Delhi Election BJP Celebration : दिल्ली भाजपा पर हुई फ़िदा, ‘आप’ दा हुई विदा…दिल्ली जीत पर जलेबी वाला जश्न, बड़ौली ने कहा -केजरीवाल को जनता ने सिखाया सबक
Art Of Living स्वयंसेवकों द्वारा 6 लाख कल्पवासियों में वितरित की गई खाद्य सामग्री, अब तक कैंप में ठहरे 1.5 लाख तीर्थयात्री