होम / Murder News : परिजनों ने प्राकृतिक मौत मानकर कर दिया था बेटे का अंतिम संस्कार, सीसीटीवी कैमरे से हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा

Murder News : परिजनों ने प्राकृतिक मौत मानकर कर दिया था बेटे का अंतिम संस्कार, सीसीटीवी कैमरे से हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा

BY: • LAST UPDATED : January 29, 2025

संबंधित खबरें

  • पानीपत में सीसीटीवी कैमरे ने किया हत्या का खुलासा इको चालक ने युवक को कुचल कर दी थी हत्या

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Murder News : पानीपत में शहर के कुलदीप नगर निवासी 30 वर्षीय कन्हेया उर्फ बकरा की मौत हो गई थी। परिवार वालों ने प्राकृतिक मौत मानते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। मौत के 3 दिन बाद परिजनों को पता चला कि कन्हेया को ईको से पीछे से टक्कर मारी गई थी और उसे कुचल दिया था। अब परिवार वालों ने थाना पुराना औद्योगिक में इसकी शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

Murder News : कन्हैया ने ज्यादा शराब पी ली

थाने में दी शिकायत में सुखदेव निवासी कुलदीप नगर ने बताया कि वह मजदूरी करता है। वह 4 भाई-बहन हैं। उसका सबसे बड़ा भाई कन्हैया उर्फ बकरा (30) फैक्टरी में काम करता था और कभी कभार बहुत ज्यादा शराब पी लेता था। 20 जनवरी को रात के समय उन्हें पता चला कि उसका भाई कन्हैया बदहवास हालात में हवा सिंह फैक्टरी के सामने गली में पड़ा है। वह और उसका पिता अनिल मौके पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि उसका भाई बदहवास पड़ा था।

उसने सोचा कि उसके भाई कन्हैया ने ज्यादा शराब पी ली है। वह उसे घर पर उठा कर ले गए। 21 जनवरी को उसके भाई ने सीने में दर्द होने की बात बताई। उसने घर में रखी दर्द वाली दवाई दे दी जो उसी रोज अपने भाई को अस्पताल ले जाने के लिए उठाने लगे तो उसकी मौत हो गई। उसकी मौत को प्राकृतिक मौत मानकर उसका दाह संस्कार कर दिया।

एक साथ बैठकर शराब पी थी

24 जनवरी को अमित निवासी गढ़ी सिंकदरपुर ने उन्हें घर पर आकर बताया कि उसके भाई की हत्या हुई है। उसने बताया कि 20 जनवरी को वह व कन्हैया उर्फ बकरा, दलबीर, शिव कुमार ने एक साथ बैठकर शराब पी थी। शराब पीते समय दलबीर व कन्हैया उर्फ बकरा दलबीर की ईको में बैठ कर केन्दू वाली गली से कुलदीप नगर की तरफ जा रहे थे। जब वह तीनों विशाल फैक्टरी के पास पहुंचे तो पेशाब करने के लिए ईको को वहां पर रोक दिया। वह और कन्हैया ईको से नीचे उतर गए।

जानबूझकर मारने की नीयत से कन्हैया को पीछे से टक्कर मार दी

जैसे वह पेशाब करने लगा तो दलबीर कन्हैया के साथ मारपीट करने लगा तो उसने बीच बचाव किया व कन्हैया को अपने घर जाने के लिए कह दिया। कन्हैया अपने घर की तरफ लड़खड़ाते हुए चल पड़ा जो उसी कहासुनी को लेकर दलबीर ने अपनी ईको गाड़ी को बड़ी तेज रफ्तार से चलाकर जानबूझकर मारने की नीयत से कन्हैया को पीछे से टक्कर मार दी व उसे कुचलते हुए फरार हो गया। इस प्रकार दलबीर ने उसकी हत्या की है। इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Nuh Murder Case : पति ही निकला पत्नी का हत्यारा.. जानें क्या रही हत्या की वजह और कैसे साजिश के तहत दिया वारदात को अंजाम

CM Saini Targeted Kejriwal : केजरीवाल के आरोप न केवल आधारहीन, बल्कि हमारी सांस्कृतिक परंपराओं और आस्था का भी अपमान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT