होम / Fatehabad Roof Collapsed : रात को सो रहा था परिवार, अचानक हुआ बड़ा हादसा…मच गई भगदड़

Fatehabad Roof Collapsed : रात को सो रहा था परिवार, अचानक हुआ बड़ा हादसा…मच गई भगदड़

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 23, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fatehabad Roof Collapsed  : हरियाणा के फतेहाबाद स्थित हंस कॉलोनी में रात को एक परिवार सो रहा था, लेकिन सोते हुए उनके अचानक ऊपर छत का हिस्सा गिर गया, जिससे घर के तीन लोग घायल हो गए। बता दें कि इस हादसे में ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि उनकी पत्नी और बेटे को भी काफी चोटें आई हैं। वहीं पीड़ित परिवार ने इस घटना के बाद सरकार से मुआवजे की मांग की है।

Fatehabad Roof Collapsed : गंभीर हालत के चलते अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया

जानकारी मुताबिक़ फतेहाबाद की हंस कॉलोनी निवासी सुनील ने बताया कि वह और उसका रात को सो रहा था कि रात करीब साढ़े 12 बजे अचानक छत का एक हिस्सा गिर गया और उसके पिता ओमप्रकाश मलबे के नीचे दब गए। वहीं धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने तुरंत मलबा हटाया और परिवार को बचाने में मदद की। उन्हें मलबे से निकालकर पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत के चलते उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

प्रशासन से जल्द कार्रवाई और मुआवजे की मांग

घटना के बाद स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द कार्रवाई और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। घायल परिवार ने प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी आर्थिक मदद की जाए और चिकित्सा का खर्च उठाया जाए। पीड़ित परिवार और कॉलोनी वासियों में इस बात का रोष है कि घटना की जानकारी पार्षद को दी गई थी, लेकिन उन्होंने अभी तक मौके पर आकर हालात का जायजा नहीं लिया है। परिवार का कहना है कि वह आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उन्हें सरकार से मदद की उम्मीद है।

KMP Expressway पर दर्दनाक हादसा, गाड़ी चालक की मौके पर ही मौत 

Panipat News : सरकारी कार्य में बाधा डालने व अवैध रूप से पैसे मांगने के आरोप में तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज