होम / Agriculture Department Team पर किसान ने किया हमले का प्रयास, बोला -‘कहीं शिकायत की तो छोडूंगा नहीं’..जान बचाकर भागी टीम 

Agriculture Department Team पर किसान ने किया हमले का प्रयास, बोला -‘कहीं शिकायत की तो छोडूंगा नहीं’..जान बचाकर भागी टीम 

• LAST UPDATED : November 29, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Agriculture Department Team : खंड मडलौडा के कृषि विभाग के तकनीकी अधिकारी सतेंदर की टीम पर गांव लोहारी में किसान ने हमला करने का प्रयास किया। किसान ने कहा कहीं शिकायत की तो छोडूंगा नहीं। टीम वहां से जान बचाकर भागी। कृषि अधिकारी सतेंदर ने बताया कि सरकार के आदेशों अनुसार पराली में आग लगाने को लेकर क्षेत्र पर नजर रखे हुए है। इसी निगरानी को लेक  कृषि विभाग की टीम गांव लोहारी में थी।

Agriculture Department Team : किसान व उसकी पत्नी पराली में आग लगा रहे थे

वहीं एक किसान व उसकी पत्नी पराली में आग लगा रहे थे। हमारी टीम ने किसान को समझाने के लिये कहा कि पराली में आग लगा कर आप  माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उलंघन कर रहे हो आपके खिलाफ कार्यवाही हो सकती है। आप पर जुर्माना व आपके खिलाप एफ आई आर दर्ज हो सकती है। इस पर किसान ने भड़कते हुए कहा कि तू हमें सरकार व माननीय कोर्ट की बात मत समझा हम तो आग लगायेंगे।

किसान आग बबूला होकर पीछे जेली लेकर भागा

हमारी टीम ने कहा कि अगर आप नही मानेंगे तो हमने मजबूरन कार्यवाही करनी पड़ेगी। इस पर किसान आग बबूला होकर हमारे पीछे जेली लेकर भागा। किसान के उग्र रूप को देख कर हमारी टीम वहां से जान बचा कर भाग निकली। जिसकी सूचना हमने डायल 112 को दी। डायल 112 टीम ने मौके पर पहुंची। डायल 112 ने  थाना में लिखित शिकायत देने को कहा। सतेंदर ने कहा कि लिखित शिकायत कृषि  विभाग के अनुसार दी जाएगी।

Farmer Leader Dallewal जल्द होंगे रिहा, 1 दिसंबर को पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे किसान

Transport Minister Anil Vij ने प्रदेशवासियों को ‘बेहतरीन परिवहन सुविधा’ देने के लिए किया बड़ा फैसला, आप भी करते हैं बस में सफर तो पढ़े पूरी ख़बर

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT