India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sweets Samples : फेस्टिवल सीजन बीत चुका है और लोगों द्वारा जमकर मिठाइयां भी खाई जा चुकी हैं और खाद्य सुरक्षा विभाग दिवाली पर मिठाइयाें के सैंपल भी ले जा चुका था, लेकिन उसकी अभी तक रिपोर्ट नहीं आई। इससे इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि विभाग लोगों के स्वास्थ्य के प्रति कितना गंभीर है। ऐसा केवल एक जिले का हाल नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में ऐसा हाल है।
जिला कैथल की बात करें तो विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनके द्वारा फेस्टिवल सीजन के दौरान जिले के अलग-अलग स्थानों से अनेक सैम्पल लिए गए थे और उन्हें चंडीगढ़ लैब में भेजा गया। इन सैंपलों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है और अभी भी जानकारी मिल रही है कि रिपोर्ट आने में अभी और समय लगेगा, रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई करेंगे।
Ambala News : मजार तुड़वाने के लिए हिन्दू संगठनों ने ये दी चेतावनी- तो बाबरी की तरह…
सैम्पल सब-स्टैंडर्ड मिलता है तो संबंधित दुकानदार पर 5 लाख रुपए तक का जुर्माना, अनसेफ मिलने पर दुकानदार या विक्रेता को 3 साल की सजा हो सकती है। बड़ी बात यह भी है कि खराब या मिलावटी मिठाई खाने से यदि किसी व्यक्ति के शरीर का कोई हिस्सा खराब होता है तो विक्रेता को उम्रकैद की सजा भी हो सकती है।