होम / Selja on Congress 1st List : 3 या 4 सितंबर को आ सकती है प्रत्याशियों की पहली सूची

Selja on Congress 1st List : 3 या 4 सितंबर को आ सकती है प्रत्याशियों की पहली सूची

• LAST UPDATED : August 31, 2024
  • बाेली- ईडी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Selja on Congress 1st List : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने साफ बोला कि ईडी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। आखिर ऐसा क्यों हैं भाजपा हर बार चुनाव से पहले ही एजेंसियों का दुरुपयोग करना शुरू कर देती है। यह बात उन्होंने अपने आवास पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मामले से जुड़ी कंपनियों की करीब 832 करोड़ की संपत्ति अटैच-कुर्क किए जाने के सवाल के जवाब पर कही।

कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची पर सैलजा ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी का काम चल रहा है। स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा अपना प्रस्ताव केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा। उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति अंतिम निर्णय लेगी। उम्मीद की जा रही है कि 3 या 4 सितंबर को पहली लिस्ट आ सकती है। मुझे लगता है कि 5 सितंबर से पहले-पहले सूची जारी हो जाएगी।

Selja on Congress 1st List : मेरा विधानसभा चुनाव लड़ने का मन

वहीं दूसरे सवाल के जवाब में सैलजा ने कहा कि विधानसभा चुनाव लड़ने का मन अब भी मेरा है लेकिन चुनाव लड़ाने का अंतिम फैसला हाईकमान ही करेगा, जो हाईकमान कहेगा, वही सिर आंखो पर होगा।

लोग जल्द भाजपा को सत्ता से बाहर करने पर आतुर

वहीं सैलजा ने साफ कहा कि लोग चुनावों को लेकर काफी आतुर हो चुके हैं और जल्द से जल्द भाजप को सत्ता से बाहर करना चाहते हैं। चुनावों के दौरान नए सीएम का चेहरा जनता के सामने ला दिया गया। उन्हें स्वयं नहीं पता कि जनता को क्या जवाब दें। वहीं अपनी  हार को देखते ही ही वे चुनाव की तिथि में लगातार बदलाव करना चाह रही थी लेकिन चुनाव आयोग से भी उन्हें गहरा झटका मिला। कुल मिलाकर देखा जाए तो जनता में भाजपा के प्रति काफी गुस्सा है।

Dushyant Chautala : भाजपा-कांग्रेस को हुई जेजेपी-एएसपी गठबंधन की घबराहट : दुष्यंत चौटाला

गोहाना सीट से आखिर क्यों लड़ना चाहते हैं पहलवान योगेश्वर दत्त? भाजपा से लगाए बैठे हैं उम्मीद