India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ratnavali 2024 : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि इस बार का रत्नावली महोत्सव पूरी तरह से सफल रहा है। हरियाणा की युवा पीढ़ी रत्नावली के माध्यम से हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने का काम कर रही है। ऐसी पीढ़ी पर प्रदेश के हर व्यक्ति को नाज है। इस महोत्सव में इस बार बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रतिभागिता व सहभागिता की है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से हरियाणवी संस्कृति का प्रतीक रत्नावली महोत्सव सफल हो पाया है।
उन्होंने कहा कि नैक ए-प्लस-प्लस ग्रेड विश्वविद्यालय बनने के बाद वह दिन दूर नहीं जब कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस बनकर विश्व के विश्वविद्यालयों में अपना अहम स्थान बनाएगा। वे सोमवार को श्रीमद्भगवद्गीता सदन में 25 से 28 अक्टूबर तक चार दिनों तक चलने वाले चार दिवसीय राज्य स्तरीय हरियाणा दिवस समारोह के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि रत्नावली के मंच से विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा को पहचाने का, अच्छा इंसान बनने का तथा टीम वर्क के साथ काम करने का अवसर मिला। रत्नावली के माध्यम से हम विद्यार्थी उद्यमी व एन्टरप्रेन्योर कैसे बने, उसका भी विकास करने में सफल हुए हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले मंचीय कार्यक्रम विद्यार्थियों की सहभागिता के साथ आयोजित होने चाहिए। यह मंच विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने का मंच हैं।
इस मौके पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. दिनेश कुमार, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. विवेक चावला, कुवि सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष डॉ. जगदीश गुप्ता, उप-निदेशक डॉ. गुरचरण सिंह ने रत्नावली महोत्सव 2024 की विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इन प्रतियोगिताओं में आरकेएसडी पीजी कॉलेज, कैथल के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अग्रणी रहकर रत्नावली समारोह-2024 की ओवर ऑल ट्राफी जीती।
वहीं केयू कैम्पस की टीम ने रनरअप ट्राफी अपने नाम की। रत्नावली महोत्सव में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में एसडी कॉलेज पानीपत के कलाकारों ने ओवरऑल ट्रॉफी जीतकर अपने दमदार प्रदर्शन का लोहा मनवाया। वहीं ओवर ऑल फाइन आर्टस ट्राफी केयू कैम्पस की टीम को मिली, ओवर ऑल लिटरेरी इवेंट्स ट्राफी गवर्नमेंट कॉलेज, जींद की टीम को, ओवर ऑल थियेटर इवेंटस आरकेएसडी कॉलेज कैथल, ओवर ऑल म्यूजिक इवेंट्स ट्राफी आर्य कॉलेज पीजी कॉलेज पानीपत व केयू कैम्पस टीम ने प्राप्त की।
युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. विवेक चावला ने रत्नावली महोत्सव की रिपोर्ट प्रस्तुत की व कुवि सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस मौके पर कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. दिनेश कुमार, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. विवेक चावला, कुवि सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष डॉ. जगदीश गुप्ता, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, प्रो. संजीव अग्रवाल, प्रो. रमेश भारद्वाज, प्रो. अनिल गुप्ता, उप-निदेशक डॉ. जिम्मी शर्मा, डॉ. ज्ञान चहल, डॉ. अशोक चौधरी, डॉ. सौरभ चौधरी, उप-निदेशक डॉ. गुरचरण सिंह, डॉ. हरविन्द्र राणा सहित शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे।
ग्रुप डांस हरियाणवी प्रतियोगिता में गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज, यमुनानगर की टीम ने प्रथम, एसडी कॉलेज, पानीपत की टीम ने दूसरा व केयू कैम्पस की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हरियाणवी कविता प्रतियोगिता में गवर्नमेंट कॉलेज, जींद की टीम ने प्रथम, आरकेएसडी पीजी कॉलेज, कैथल कह टीम ने द्वितीय व केयू कैम्पस की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हरियाणवी भाषण प्रतियोगिता में गवर्नमेंट कॉलेज जींद के हर्ष ने प्रथम व मंजीत ने दूसरा, आरकेएसडी पीजी कॉलेज कैथल की पूर्णिमा ने तीसरा व कोमल ने चौथा तथा एसडीपीजी कॉलेज पानीपत की आंचल ने पांचवा स्थान प्राप्त किया।
ऑन द स्पाट पेंटिग प्रतियोगिता में केयू कैम्पस की टीम ने प्रथम, बुद्धा ग्रुप ऑफ हायर एजुकेशन, करनाल की टीम ने दूसरा व द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज कुरुक्षेत्र की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रदर्शनी में केयू कैम्पस टीम के यश मोदगिल ने प्रथम, आईजीपीजी महिला महाविद्यालय कैथल की रवीना ने दूसरा व भारत कॉलेज आफ लॉ, लाडवा के संदीप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
हरियाणवी लोक वाद्य एकल प्रतियोगिता में केयू कैम्पस की टीम ने प्रथम, एसडीपीजी कॉलेज पानीपत की टीम ने दूसरा, गर्वनमेंट कॉलेज नारायणगढ़ अम्बाला की टीम ने तीसरा, एसयूएस गवर्नमेंट कॉलेज, मटक-माजरी करनाल की टीम को चौथा तथा आरकेएसडी पीजी कॉलेज कैथल की टीम ने पांचवा स्थान प्राप्त किया।
हरियाणवी लोक हस्तशिल्प प्रतियोगिता में माता सुंदरी खालसा गर्ल्स कॉलेज, निसिंग, करनाल की टीम ने प्रथम, एसयूएस गवर्नमेंट कॉलेज, मटक-माजरी करनाल ने दूसरा तथा बुद्धा ग्रुप ऑफ हायर एजुकेशन, करनाल की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चौपाल प्रतियोगिता में आरकेएसडी पीजी कॉलेज कैथल की टीम ने प्रथम, गवर्नमेंट कॉलेज जींद की टीम ने दूसरा व गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमैन, मतलौडा, पानीपत की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
आरकेएसडी पीजी कॉलेज कैथल की टीम ने दूसरा व गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ग्रुप सांग हरियाणवी प्रतियोगिता में आर्यपीजी कॉलेज पानीपत की टीम ने प्रथम, एसडीपीजी कॉलेज पानीपत की टीम ने दूसरा व आईजी पीजी महिला महाविद्यालय कैथल की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ग्रुप डांस रसिया में एसडी पीजी कॉलेज पानीपत ने प्रथम, आर्य पीजी कॉलेज पानीपत ने दूसरा व आरकेएसडी पीजी कॉलेज कैथल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
हरियाणवी वन एक्ट प्ले प्रतियोगिता में गवर्नमेंट कॉलेज फार वूमेन मतलौडा ने प्रथम, डॉ. बीआर अम्बेडकर गवर्नमेंट कॉलेज, कैथल ने दूसरा व आरकेएसडी पीजी कॉलेज कैथल की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रथम बेस्ट एक्टर डॉ. बीआर अम्बेडकर गवर्नमेंट कॉलेज, कैथल तथा दूसरा बेस्ट एक्टर पुरस्कार आरकेएसडी पीजी कॉलेज कैथल को मिला। प्रथम तथा द्वितीय बेस्ट एक्ट्रेस पुरस्कार गवर्नमेंट कॉलेज फार वूमेन मतलौडा ने प्राप्त किया।
Aam Aadmi Party पर मंत्री विज का तंज, बोले “ये लोग घर बैठे-बैठे ही गुब्बारे छोड़ते रहते हैं”
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smriti Irani : शिक्षा सबसे बड़ा धन होता है। जिसको सहेज…
तंग मोड़ पर नहीं है संकेतक व रिफ्लेक्टर, अधिकांश मार्गो पर धुंधली हो चुकी है…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dr. Mrityunjay Gupta : नागरिक अस्पताल में एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर…
गांव का ही युवक गिरफ्तार, दोनों में था प्रेमसंग, दोनो ही थे शादीशुदा मृतका द्वारा…
दामाद ने ही की थी अपनी सास की बेरहमी से हत्या हत्या कर अपनी सास…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Art Of Living News : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर,…