India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij: हरियाणा में एक बार फिर से विज की दहाड़ सुनने को मिली। जैसा की आप सभी जानते हैं कि हरियाणा के गब्बर कहे जाने वाले अनिल वीज अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चाओं में रहते हैं न सिर्फ बयानों के लिए ही बल्कि वो अपने कामों से भी जाने जाते हैं। आज एक बार फिर विज ने मणिशंकर अय्यर के एक बयान पर चुटकी ली और करारा जवाब दिया। इस दौरान विज ने कहा कि, मणि शंकर अय्यर तो क्या कांग्रेस के शिकंजे में जो आएगा उसका करियर खराब होना सुनिश्चित है। विज के इस बयान के बाद हरियाणा की सियासत में बवाल हो गया है।
केवल मणि शंकर पर ही नहीं बल्कि संजय राउत के एक बयान पर भी उन्होंने पलटवार किया। इस दौरान विज ने कहा कि हारा हुआ इंसान डिप्रेशन में होता है और जो डिप्रेशन में होता है उसे सब कुछ बुरा ही नजर आता है देश के प्रजातंत्र के चारों पहिए सही तरीके से अपना निर्वहन कर रहे है। इस दौरान अनिल विज ने किसानों के ट्रैक्टर मार्च और कल होने वाले रेल रोको प्रदर्शन को लेकर कहा कि ट्रैक्टर मार्च निकालने की अनुमति लेकर वो अपना मार्च निकाले और रेल रोकने की बजाए कोई रास्ता अपनाए क्योंकि रेल रोकने से लाखों लोगों को परेशानी होगी।
दरअसल हाल ही में मणिशंकर ने एक बयान दिया था इस दौरान मणिशंकर आयर के कहा था कि, गांधी परिवार ने मेरा करियर बर्बाद किया बीएस इसी बात पर चुटकी लेते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि मणि शंकर को अपनी पड़ी है। गांधी परिवार ने 50 साल तक देश पर राज किया देश का करियर बर्बाद कर दिया। मणिशंकर क्या है उसके सामने। उनके तो कब्जे में जो आयेगा उसका तो करियर खराब होगा ही होगा।
Sirsa Baba: सिरसा का एक ऐसा बाबा, कड़कती ठंड में बर्फ पर बैठकर करता है तप, हैरान कर देगी इनकी तपस्या
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
तुड़े से भरे ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने के बाद चालक की नीचे दबने से मौत India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rail Roko Protests : किसानों का रेल रोको प्रदर्शन शुरू…
पवन शर्मा, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress Chandigarh Protest : हरियाणा में विधानसभा चुनाव…
यूरिक एसिड हमारे शरीर में बनने वाला एक नैचुरल वेस्ट प्रोडक्ट है, जो प्यूरीन नामक…
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और तनावपूर्ण माहौल में हृदय संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़…