प्रदेश की बड़ी खबरें

Molestation Case : मनचलों की हरकतों से तंग हुई छात्रा पहुंची थाने, सुनाई आपबीती, अब पुलिस कसेगी शिकंजा 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Molestation Case : पानीपत में एक छात्रा के राह चलते कुछ मनचलों द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि जब युवती अपने भाई के साथ जा रही थी, तब भी उसका रास्ता रोका और उसके साथ अभद्रता की, जिसका उसने विरोध किया तो मनचलों से दोनों भाई-बहनों के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं मनचलों ने युवती और उसके भाई को सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी और अश्लील मैसेज भी भेजे, लगातार कई दिन चली इन हरकतों से तंग आकर युवती ने हिम्मत दिखाई और शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Molestation Case : गंदी हरकतें व इशारे करते थे

जानकारी मुताबिक शहर के चांदनी बाग थाना पुलिस को दी शिकायत में एक युवती ने बताया कि वह एक कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा है। कुछ समय से कुछ अज्ञात युवक उसका बुलेट पर पीछा करते थे और  उसकी ओर गंदी हरकतें व इशारे करते थे, लेकिन उसने अनदेखा किया और 26 नवंबर की रात को उसके भाई के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक आर्यन नाम से अभद्र मैसेज आए और कुछ देर बाद उसी अकाउंट से कॉल भी आई, कहा कि उसके 12 साल के छोटे भाई ने गलती से ये मैसेज लिख दिए थे। उस समय इस बात को खत्म कर दिया था।

 तीनों का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई

लेकिन अगले दिन 27 नवंबर की रात करीब 9 बजे वह अपने भाई के साथ सड़क से गुजर रही थी, तभी एक काली बुलेट सवार तीन युवक आए और उनके आगे बुलेट बाइक रोक दी और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे, वहीं युवती के साथ अश्लील हरकते लगे। युवती ने बताया कि इनमें से एक युवक वहीं था जो पहले उसको राह चलती को परेशान करता था। जब उन तीनों का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। दहशत के कारण दोनों भाई-बहन वहां से घर चले गए।

हर्ष की उम्र 12 वर्ष साल बताई गई थी, असल में वह 20-25 साल का

फिर इसी रात घर जाने पर तीन नामों से उसके भाई को सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। जिनका नाम जीवन, आर्यन, हर्ष पंडित था। जीवन के नाम से गंदे मैसेज आए। 28 नवंबर को युवती ने अपने स्तर पर पता लगाया तो सामने आया कि ये वही आरोपी है जो पहले भी उसके साथ आते-जाते समय छेड़छाड़ कर चुके हैं। जिस हर्ष की उम्र 12 वर्ष साल बताई गई थी, असल में वह 20-25 साल का है और वह रेलवे स्टेशन के आस-पास का रहने वाला है। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर गहनता से जांच शुरू कर दी है।

Haryana Rape Crime: किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 2 आरोपियों ने दिया घिनौने काम को अंजाम

Faridabad Crime News : शराब के नशे में दो भाइयों में हुई हाथापाई, एक की मौत, दोनों पर चल रहा था हत्या का केस

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Minister Ranbir Gangwa ने 25 करोड़ लागत की विकास परियोजनाओं की रखी आधारशिला, कहा-विकास के कार्यों में नहीं रहने दी जाएगी धन की कमी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Ranbir Gangwa : हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी…

9 hours ago

Manali Snowfall : पर्यटकों को लुभा रहा सोलंग नाला, बर्फ़बारी का लुत्फ़ उठाने पहुंच रहे पर्यटक, अटल टनल के पास लंबा जाम

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali Snowfall : सोमवार को ताजा बर्फबारी ने सोलंग नाला को…

10 hours ago