India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Crime News : हरियाणा (Hisar) नारनौंद उपमंडल के गांव बुडाना में मात्र 10 दिन के अंतराल में हुए दो ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि गांव बुडाना निवासी जयबीर व कृष्णा की गांव के ही एक चरवाहे अनूप ने हत्याओं को अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा आरोपी अनूप को शनिवार नारनौंद बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी नौवीं पास है और गांव में बकरियां चराने का काम करता है। इससे पूर्व आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
आरोपी अनूप ने बताया कि 6 नवंबर को वह जयबीर के खेतों के समीप अपनी बकरियों को चरा रहा था। इसी दौरान उसकी एक बकरी जयबीर के खेतों में घुस गई। खेत में बकरी घुस जाने पर जयबीर ने उसे बुरा भला कहा, जिसे लेकर जयबीर के साथ उसकी कहासुनी हो गई। इसी कहा सुनी का बदला लेने के लिए वह 6 नवंबर शाम को शराब पीकर जयबीर के खेत में चला गया और जयबीर की लाठी, तेजधार हथियार व ईंट मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने उसके बाद शव को घसीट कर कुएं में फेंक दिया और वापस घर आकर सो गया।
पुलिस ने बताया कि 16 नवंबर को बुडाना निवासी कृष्णा घरेलू सामान खरीदने के लिए बाजार गई थी और सामान खरीद कर जब वह वापस गांव जा रही थी तो स्टेडियम के समीप आरोपी अनूप ने कृष्णा को अकेला देख उसके गहने व रुपए लूटने के इरादे से महिला के सिर में लाठी मारी। लाठी लगने के कारण कृष्णा जमीन पर गिर पड़ी और आरोपी उसे उठाकर एकांत में ले गया, जहां चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। साथ ही तेजधार हथियार से उसके गले व छाती पर वार किया और गहने व नगदी निकालकर शव को झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को नारनौंद बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार किया।
बता दें कि पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और दोनों हत्याओं में संलिप्त अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जाएगी तथा वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। अभी तक की गई पूछताछ में आरोपी शराब पीने का आदी पाया गया। दोनों वारदातों को अंजाम देते समय आरोपी शराब के नशे में था। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Murder Case : हत्या के आरोपियों को अदालत में पेश कर लिया 3 दिन के रिमांड पर
Fire In Shop : दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील
संक्रांति का पर्व प्रकृति में परिवर्तन का प्रतीक : राज्यपाल India News Haryana (इंडिया न्यूज), Governor…
आज गरीब के बच्चे का सिर ऊंचा हुआ, बिना पर्ची-बिना खर्ची के मूल मंत्र से…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Agniveer Air Recruitment : भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु भर्ती…
प्रदेश सरकार गौ संवर्धन की दिशा में कर रही है अहम काम : रणबीर गंगवा…
‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम‘ रहेगा थीम India News Haryana (इंडिया न्यूज), National…
हर्ष फायरिंग व रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर रोक डीसी ने लगाई…