होम / Farmers News: किसानों के लिए सरकार…, विधानसभा स्पीकर ने अन्नदाताओं के लिए कही बड़ी बात, जानकर मलेगी बड़ी राहत

Farmers News: किसानों के लिए सरकार…, विधानसभा स्पीकर ने अन्नदाताओं के लिए कही बड़ी बात, जानकर मलेगी बड़ी राहत

BY: • LAST UPDATED : January 6, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers News: हरियाणा से लेकर पंजाब तक किसानों ने लगातार सरकार के खिलाफ जमावड़ा खोला हुआ है। वहीँ किसान लगातार MSP को लेकर सीमाओं पर डटे हुए हैं। अब इसी मामले को लेकर करनाल में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण का बड़ा बयान आया है। दरअसल, स्पीकर हरविंदर कल्याण एमडीडी बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिकरत करने पहुंचे थे। इस दौरान हरविंदर कल्याण ने किसान आंदोलन को लेकर कहा सरकार किसान वर्ग के लिए बहुत से कार्य कर रही है। समय-समय पर जो मांगे आती हैं, उन पर भी विचार होता है। सभी को मिलकर चर्चा करनी चाहिए, क्योंकि चर्चा से ही बहुत सी चीजें आगे बढ़ती है। इस दौरान उन्होंने कहा कि चर्चा से ही समाधान होगा। सरकार इस विषय पर बहुत अच्छा काम कर रही है। अगर किसानों का और भी कोई विषय है, उन्हें सरकार के पास जाना चाहिए।

  • निकाय चुनाव को लेकर कही ये बात
  • किसानों को लेकर स्पीकर से पूछा गया ये सवाल

Chandigarh: हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, सारा रिकॉर्ड जलकर हुआ राख

निकाय चुनाव को लेकर कही ये बात

इसके अलावा विधानसभा स्पीकर ने आगामी नगर निगम चुनाव पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। चुनाव को लेकर स्पीकर हरविंदर कल्याण ने कहा कि चाहे लोकसभा चुनाव की बात है या फिर विधानसभा चुनाव की बात हो, चाहे छोटी सरकारों की बात है, जिसमें नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका के चुनाव की बात है। इन चुनाव से विकास का एक मार्ग परस्त होता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के ऐसे बहुत से नगर निकाय हैं, जहां पर अभी चुनाव होने बाकी हैं। जल्द ही उसका शेड्यूल आने वाला है। केंद और प्रदेश में भी पहले से ही भाजपा की सरकार है। सरकार का एक संकल्प है। लगातार विकास कार्य बढ़ें, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध हो सके। इसके अलावा उन्होंने कहा उसके लिए सरकार का भी एक संकल्प है और हम सब भी एक टीम की तरह मिलकर काम करते हैं।

Baisakhi Festival पर चाहते हैं पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों के दर्शन करना…तो जल्द कराएं रजिस्ट्रशन, ये है आखिरी तारीख

किसानों को लेकर स्पीकर से पूछा गया ये सवाल

मीडिया द्वारा विधानसभा स्पीकर से जब पूछा गया कि किसान पिछले कई महीनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार कब उनसे बात करेगी। इसे लेकर उन्होंने कहा कि, सरकार किसान वर्ग के लिए बहुत से कार्य कर रही हैं। समय-समय पर जो मांगे आती हैं, उन पर भी विचार होता है। सभी को मिलकर चर्चा करनी चाहिए। क्योंकि चर्चा से ही बहुत सी चीजें आगे बढ़ती है। इसके अलावा उन्होंने कहा चर्चा से ही समाधान होगा। सरकार इस विषय पर बहुत अच्छा काम कर रही है।

Karnal News : तीन बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, कॉल कर पीड़ित के पिता से मांगे पैसे, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT