होम / The Great Khali: हरियाणा के परिवहन मंत्री से मिले द ग्रेट खली, सेल्फी लेने वालों की लगी होड़

The Great Khali: हरियाणा के परिवहन मंत्री से मिले द ग्रेट खली, सेल्फी लेने वालों की लगी होड़

• LAST UPDATED : October 26, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), The Great Khali: हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज से मिलने के लिए द ग्रेट खली हिमाचल प्रदेश पहुंचे। खली ने विज से T-POINT पर मुलाकात की और उन्हें चुनाव में जीत हासिल करने के साथ मंत्री बनने पर शुभकामनाएं दीं।

सेल्फी लेने की लगी भीड़

इस दौरान, खली के साथ सेल्फी लेने के लिए कई लोग उत्सुक दिखाई दिए। खली अक्सर विज से मिलने आते रहते हैं, जिससे उनकी दोस्ती और भी मजबूत होती है।

Haryana Government: 28 साल बाद बीजेपी ने किया बड़ा बदलाव, हरियाणा सरकार में इस बिरादरी को मिली अहम जिम्मेदारी

अनिल विज से मुलाकात पर बोले

खली ने विज से मुलाकात को लेकर कहा, “आज विज साहब से मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है। चुनावी नतीजे आने से पहले सभी का कहना था कि कांग्रेस की सरकार बन रही है, लेकिन विज ने हमें धैर्य रखने की सलाह दी थी। उनका विश्वास सही साबित हुआ और हमारी सरकार बन गई।” खली ने कहा कि वे विज को कई बधाइयां देने आए हैं, जिसमें दीवाली की शुभकामनाएं भी शामिल हैं।

अनिल विज ने की दोस्ती की तारीफ

विज ने भी खली की दोस्ती की तारीफ की और कहा, “खली मेरे अच्छे मित्र हैं। चुनाव के दौरान भी वे फोन पर मुझसे हालचाल पूछते रहे।” उनके अनुसार, खली की उपस्थिति से पुरानी यादें ताजा हो गईं। विज ने कहा कि यह देखना अच्छा है कि खली को यहां लोगों का इतना प्यार मिल रहा है।

Pension Scam Case: मुद्रा पेंशन घोटाले में बड़ा खुलासा, हाईकोर्ट में याचिका दायर, जानें पूरा मामला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT