होम / Nuh Murder Case : पति ही निकला पत्नी का हत्यारा.. जानें क्या रही हत्या की वजह और कैसे साजिश के तहत दिया वारदात को अंजाम

Nuh Murder Case : पति ही निकला पत्नी का हत्यारा.. जानें क्या रही हत्या की वजह और कैसे साजिश के तहत दिया वारदात को अंजाम

BY: • LAST UPDATED : January 29, 2025
  • हथियार देने वाले आरोपी को भी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया अरेस्ट
  • पुलिस पर किए 2 फायर, जवाबी करवाई में आरोपी को लगी गोली
  • आरोपी पर 12 मुकदमे दर्ज, सीआईए प्रभारी के हाथ में लगे गोलियों के छर्रे

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh Murder Case :  नूह के बिछौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव हाजीपुर गौहेता में 27 जनवरी की रात को महिला की गोली मारकर हत्या करने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। अवैध संबंध के शक के चलते पति इनायत ने ही अपनी पत्नी सुन्नति की सिर में गोली मारकर हत्या की थी। जिसके बाद आरोपी ने पुलिस से बचने की लिए झूठी कहानी बनाई कि बदमाश उन्हें लूटने के लिए आए थे। जब उसकी पत्नी ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो एक बदमाश ने उसके सिर में गोली मार दी। इसके साथ ही आरोपी पति ने जिस व्यक्ति से अवैध हथियार लिया था, उसे पुलिस ने बुधवार की सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।

Nuh Murder Case : पुलिस को महिला के पति इनायत पर हुआ शक

आरोपी के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ में पुन्हाना सीआईए प्रभारी संदीप मोर हाथ में गोली लगी थी। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी पहचान नूंह के तीरवाड़ा निवासी शाकिर के रूप में हुई है। पुन्हाना डीएसपी प्रदीप खत्री ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मामले में पुलिस ने मृतका के पति इनायत की शिकायत आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

मामले की जांच पुन्हाना सीआईए को सौंपी गई। जिसके बाद पुलिस को महिला के पति इनायत पर शक हुआ। आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। जब आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई तो बताया कि उसने अपनी पत्नी को अवैध संबंध के शक के चलते गोली मारी है। जिससे 28 वर्षीय सुन्नति की मौके पर ही मौत हो गई।  पुलिस अब आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।

दूसरे आरोपी को मुठभेड़ के बाद किया अरेस्ट

प्रदीप खत्री उपपुलिस अधीक्षक पुन्हाना ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि हाजीपुर गोहता गांव में हुए हत्याकांड के बाद सीआईए टीम ने शक जताते हुए पूछताछ के लिए मृतका के पति इनायत को ही हिरासत में लिया। जिससे पूछताछ में पुलिस का शक सही साबित हुआ। सीआईए टीम के मुताबिक इनायत को अपनी पत्नी सुन्नति पर किसी से अवैध संबंध को लेकर शक था। जिसके लिए उन्होंने रात में सिंचाई के दौरान हत्या का षड्यंत्र रचा। आरोपी शाकिर से इनायत ने हत्या के लिए अवैध हथियार लिया था। आरोपी पति इनायत से पूछताछ के मुताबिक पुन्हाना सीआईए प्रभारी संदीप मोर के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी शाकिर को पकड़ने के लिए टीम बनाई।

एक अवैध देसी कट्टा व मोटरसाइकिल बरामद

सूचना मिली कि आरोपी शाकिर मोटरसाइकिल पर सवार होकर खेड़ला बिजली बोर्ड के रास्ते से तिरवाड़ा की ओर जाने वाला था। सूचना के मुताबिक पुन्हाना जुरहेड़ा सड़क नाले पर नाकाबंदी की गई। नाकेबंदी को देख आरोपी ने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा पीछा करने से तेज गति में मोटरसाइकिल असंतुलित होकर पलट गई। वहीं नीचे गिरे युवक ने सीआईए टीम पर दोबारा फायरिंग की। पुलिस की ओर से भी अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की गई तो आरोपी के दाहिने पैर में एक गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। इस दौरान सीआईए प्रभारी संदीप मोर सीधे हाथ के अंगूठे में गोली के छर्रे लगने से घायल हो गया। आरोपी शाकिर से एक अवैध देसी कट्टा व मोटरसाइकिल बरामद की गई । घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शाकिर पर 12 मुकदमे दर्ज

डीएसपी प्रदीप खत्री ने बताया शाकिर पर जिले के तावडू, नगीना, पुन्हाना व फिरोजपुर सहित अलग-अलग थानों में लूट ,चोरी, अवैध हथियार व सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य संगीन धाराओं में  करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से कई मामलों में आरोपी वांछित चल रहा था।

CM Saini Targeted Kejriwal : केजरीवाल के आरोप न केवल आधारहीन, बल्कि हमारी सांस्कृतिक परंपराओं और आस्था का भी अपमान

Yamuna Water Row : यमुना जल पर विवादित टिप्पणी देकर बुरे फंसे केजरीवाल, सीजेएम कोर्ट में शिकायत दायर, 17 फरवरी को होगी सुनवाई

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT