गुरुग्राम पर चढ़ा होली के रंग का असर, बाजार में दिखी चहल-पहल

गुरुग्राम/हंसु सैनी

गुरुग्राम में रंगों के पर्व को चटख बनाने की तैयारी हर तरफ शुरू हो गई है. सुबह से शाम तक सदर बाजार में जरूरत के सामान लेने खरीदार पहुंचने लगे हैं, खाद्य सामग्री से लेकर सड़क किनारे रंग, गुलाल के साथ तरह-तरह की डिजाइनों की पिचकारी की दुकानें सज गई हैं. हर तरफ उत्साह का माहौल दिखने लगा है. बच्चों का रुझान पिचकारी के साथ तरह-तरह के मुखौटों की ओर ज्यादा दिख रहा है।

रंगों और मस्ती के महापर्व होली को लेकर बाजारों में रंगत दिखने लगी है

ग्रामीण लोगों में अब होली की धूम शुरु हो गयी है, रंगों और मस्ती के महापर्व होली को लेकर बाजारों में रंगत दिखने लगी है, रंगोत्सव में महज 2 दिन ही शेष बचे हैं, इसके कारण ताने-बाने के जिले के सभी छोटे-बड़े बाजारों में रंग-गुलाल और पिचकारियों की दुकानें सज चुकी हैं. इस बार पिचकारी के तमाम प्रकार के डिजाइन लुभा रहे हैं, दुकानदारों के अनुसार इस बार हर्बल और सिल्की गुलाल की मांग बढ़ी है. बाजार में प्रवेश करते ही अधिकांश दुकानों पर रंग बिक्री के लिए दिखने लगते हैं।

नगर, कस्बों और ग्रामीण इलाकों में रंग में रंगने लगा है. बाजारों में रंग-गुलाल, तरह-तरह की पिचकारी के साथ आकर्षक टोपी और मुखौटा से बाजार सजने लगा है. बाजार में पर्व की चहल-पहल शुरू हो गई है. होली आपसी भाईचारे के साथ एकता और अखंडता का संदेश देती है. त्यौहार को लेकर छोटे-बड़े, बुजुर्ग सभी में उत्साह है. बाजार में देशी पिचकारी की मांग अधिक है. इसके अलावा व्यापारियों की मानें तो लोगों की खरीद-फरोख्त में भी काफी खासा फर्क देखने को मिल रहा है. व्यापारियों के अनुसार इस बार ग्राहक की होली हल्की दिखाई दे रही है।

नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में गली चौराहे पर जगह-जगह होलिका सजा दी गई हैं. युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ होली की तैयारी की है. कहीं पर बैंड-बाजे का प्रबंध किया गया है तो कहीं पर अन्य व्यवस्था, के साथ होलिका दहन करने की तैयारी चल रही है, सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम है।

 

Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Share
Published by
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Recent Posts

Piet College Panipat ने जीता नेशनल स्‍मार्ट इंडिया हैकाथॉन, एयरोपोनिक टावर पर बिना मिट्टी के उगा सकते हैं फसल

पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…

4 mins ago

Haryana Open Kids Athletics Championship में ‘मिशन उदय’ का जलवा, 2 रजत और 2 कांस्य पदक जीते

एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…

32 mins ago