India News (इंडिया न्यूज), Geeta Manishi Swami Gyananand Maharaj : श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता सेवा समिति पानीपत द्वारा आयोजित तथा परम पूज्य, महामंडलेश्वर, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के पावन सानिध्य में दिन रविवार प्रातः 8:30 बजे हवन यज्ञ एवं गीता पाठ का आयोजन कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर 13-17 हुडा, पानीपत में आयोजित किया जाएगा। जिला पानीपत रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा, जिसका शुभारंभ गीता मनीष स्वामी ज्ञानानंद महाराज करेंगे।
इसके साथ-साथ निशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें नेत्र रोग, दंत रोग, सामान्य चिकित्सा विशेषज्ञ एवं होम्योपैथिक चिकित्सक मौजूद रहेंगे। निशुल्क दवाइयां का वितरण किया जाएगा। निशुल्क चश्मा,टूथब्रश एवं टूथपेस्ट का भी वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विशेष सद्भाव आदर्श एक विश्वास वेलफेयर सोसाइटी का रहेगा। कार्यक्रम के संयोजक सुरेश अरोड़ा एवं चंद्रशेखर शर्मा रहेंगे। इस कार्यक्रम में पानीपत शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं तथा संगठन सहयोग करेंगे। इस अवसर पर डॉक्टर संजय सेन, डॉ विक्रांत रंगा, डॉक्टर पीयूष वधावन, डॉक्टर प्रशांत शर्मा, डॉक्टर अर्जुन श्रीधर, डॉ मनीषा, डॉक्टर केदार बत्रा, डॉक्टर श्रेया मिड्ढा, डॉक्टर ज्योत सिंह राजा एवं नवीन मुंजाल अपनी सेवाएं देंगे।
यह जानकारी देते हुए श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता सेवा समिति पानीपत के मीडिया प्रभारी कंवर रविंद्र सैनी ने बताया हवन यज्ञ एवं गीता पाठ, महाराज द्वारा संदेश प्रातः 8.30 बजे, रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रातः 09.30 बजे, मेडिकल चिकित्सा संबंधी शिविर शिविर भी प्रातः 09.30 बजे से प्रारंभ हो जाएंगे। सभी भक्तजनों से एवं पानीपत के लोगों से प्रार्थना है कि वह समय अनुसार कार्यक्रम में पहुंच कर गीता पाठ एवं चिकित्सा शिविर का लाभ उठाएं।
कार्यक्रम के पश्चात भोजन प्रसाद की व्यवस्था सभी के लिए रहेगी। श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता सेवा समिति पानीपत के समस्त कार्यकारिणी, पदाधिकारियों एवं सदस्य गण तथा सूरज दुरेजा, अंकुश बंसल, भीम सचदेवा, सुनील ग्रोवर, गुलशन चुघ, हरीश अरोड़ा, पंडित विजय शर्मा, रमेश सतीजा, हरबंस आनंद, पंकज, अवनीश, ओ पी सचदेवा,राजकुमार शर्मा,हर्ष शर्मा,सुरेश शर्मा, पंडित पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Fake Post About Anil Vij Joining Congress : फेसबुक पर डाली अनिल विज के कांग्रेस में शामिल होने की झूठी पोस्ट
यह भी पढ़ें : Bhupendar Hooda Statement : भूपेंद्र हुड्डा ने की नैना चौटाला के काफिले पर पथराव की निंदा