होम / Hindenburg Report : सेबी चेयरपर्सन पर लगे आरोपों से छोटे-छोटे निवेशकों के हित गंभीर खतरे में : कुमारी सैलजा

Hindenburg Report : सेबी चेयरपर्सन पर लगे आरोपों से छोटे-छोटे निवेशकों के हित गंभीर खतरे में : कुमारी सैलजा

• LAST UPDATED : August 13, 2024
  • हिंडनबर्ग की रिपोर्ट : महा घोटाले की जेपीसी जांच कराने से क्यों डरते हैं प्रधानमंत्री : कुमारी सैलजा

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Hindenburg Report : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार के परम हितैषी अडानी को जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग ने बेनकाब किया था, उस वक्त सेबी ने सुप्रीम कोर्ट के सामने अडानी को क्लीन चिट दे दी थी लेकिन अब, उसी सेबी के मुखिया के अड़ानी के साथ वित्तीय रिश्ते भी उजागर हो गए हैं।

अहम बात ये है कि छोटे और मध्यम निवेशक अपनी मेहनत की कमाई शेयर बाजार में सेबी के विश्वास पर लगाते हैं। पर जब सेबी ही सवालों के घेरे में हो, तो उनका भरोसा कैसे बना रहेगा? इसलिए, कांग्रेस मांग करती हैं कि इस महा-घोटाले में जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) से जांच होनी चाहिए, ताकि इस घोटाले का पूरी तरह पर्दाफ़ाश हो सके।

Hindenburg Report : 46 पन्नों की एक रिपोर्ट जारी

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि 10 अगस्त को हिंडनबर्ग ने सेबी प्रमुख सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच और अडानी ग्रुप के संबंध में 46 पन्नों की एक रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सेबी की चेयरपर्सन बुच और उनके पति धबल बुच ने बरमूडा और मॉरीशस में अस्पष्ट विदेशी कोषों में अघोषित निवेश किया था।

संस्था ने कहा कि इसे व्यापार का गलत तरीका माना जाता

फर्म ने कहा कि ये वही कोष हैं जिनका कथित तौर पर विनोद अदाणी ने पैसों की हेराफेरी करने और समूह की कंपनियों के शेयरों की कीमतें बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया था। विनोद अदाणी, अदाणी समूह के चेयरपर्सन गौतम अदाणी के बड़े भाई हैं।

रिपोर्ट का दावा है कि बुच दंपति ने मॉरीशस की उसी ऑफशोर कंपनी में निवेश किया है, जिसके जरिए भारत में अदाणी ग्रुप की कंपनियों में निवेश करवाकर अदाणी ने लाभ उठाया था। संस्था ने कहा कि इसे व्यापार का गलत तरीका माना जाता है।

उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में आगे कहा कि सेबी को अदाणी मामले से संबंधित फंडों की जांच करने का जिम्मा सौंपा गया था, जिसमें बुच द्वारा भी निवेश किया गया था। यही पूरी जानकारी हमारी रिपोर्ट में उजागर की गई है। यह स्पष्ट है कि सेबी प्रमुख और अदाणी ग्रुप के हित एक-दूसरे से जुड़े हुए थे। यह हितों का एक बड़ा टकराव है।

 छोटे-छोटे निवेशकों के हित गंभीर खतरे में

उन्होंने कहा है कि सरकार कुछ उद्योगपतियों के हित में काम कर रही है। उन्होंने  हिंडनबर्ग मामले की पूरी जांच के लिए जेपीसी गठित किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि सेबी चेयरपर्सन पर लगे आरोपों से छोटे-छोटे निवेशकों के हित गंभीर खतरे में हैं।

आखिर सेबी चीफ को अब तक हटाया क्यों नहीं गया? उन्होंने कहा कि अगर निवेशकों को नुकसान होता है तो इसका जिम्मेदार पीएम मोदी, सेबी चेयरपर्सन या गौतम अडानी में कौन होंगे? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जेपीसी जांच से क्यों डरते हैं।

Former Home Minister Anil Vij ने कहा : पार्टी की विचारधारा पर पूरा खरा उतरने वाले को ही मिलेगी टिकट 

Tiranga Yatra : हमें शहीदों की कुर्बानी को नहीं भूलना चाहिए : मंत्री सुभाष सुधा

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT