India News Haryana (इंडिया न्यूज), Financier Manjeet Murder Case : हरियाणा के झज्जर जिले में एक शादी समारोह के दौरान फाइनेंसर मंजीत की हत्या के बाद रोहतक में ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। डीघल गांव के निवासियों ने शनिवार को झज्जर-रोहतक रोड पर डीघल टोल प्लाजा के पास जाम लगा दिया, जिससे यातायात प्रभावित हो गया। ग्रामीण मंजीत के हत्यारों के एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं।
जानकारी मुताबिक शुक्रवार को मंजीत अपने चाचा के लड़के की शादी समारोह लेने रोहतक जिले के गांव किलोई में गए हुए थे। इस दौरान स्कार्पियो सवार बदमाश बाराती बनकर शादी समारोह में आये और उन्होंने मंजीत उसकी कार पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें मंजीत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के पीछे हिमांशु ऊर्फ भाऊ गैंग का हाथ बताया जा रहा है।
वहीं मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए रोड जाम कर दिया। उनका कहना है कि इस घटना के बाद पूरे गांव में दुख का माहौल है और उन्हें न्याय चाहिए। ग्रामीणों का मानना है कि हत्यारों का एनकाउंटर होना चाहिए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। वे जाम खुलवाने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
बता दें कि बदमाश शादी में बाराती बनकर गए थे और पास में जाकर सीधे सिर मनदीप को पेट में गोली मारकर घायल कर दिया। इस दौरान मची अफरा तफरी का लाभ उठाकर बदमाश मौके से फरार हो गए। मनजीत की हत्या के पीछे हिमांशु भाऊ का नाम आ रहा है। उसने पोस्ट की है और नीरज फरीदपुरिया का भी नाम लिया है। पुलिस ने अभी किसी का भी नाम आने से इनकार किया है और परिजनों की शिकायत का इंतजार कर रहे हैं।
दरअसल, झज्जर के डीघल गांव निवासी मनजीत के चचेरे भाई की बरात शुक्रवार को रोहतक के किलोई गांव में गई थी। यहां पर शादी में सड़क के बाद मनजीत और उसके दोस्त खाना खा रहे थे इसी दौरान बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और हत्या कर दी।
Murder Case: DJ बजाने को लेकर हुआ बड़ा झगड़ा, बुजुर्ग को लाठी-डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट
संसद पर हमले की आज 23वीं बरसी India News Haryana (इंडिया न्यूज), Parliament Attack 2001…
हरियाणा में बदमाशों की दादागिरी अपने चरम पर है। यहाँ बदमाशों का आतंक दिन प्रति…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Supreme Court on Dallewal : हरियाणा-पंजाब स्थित शंभू बॉर्डर और…
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर एक बार फिर चर्चाओं का बाजार लग गया है।…
इस समय हरियाणा की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, सोनीपत में पुलिस…
'पुष्पा 2' के प्रीमियर पर हुई थी महिला की मौत India News Haryana (इंडिया न्यूज),…