टोहाना/सुशील सिंगला: 15 वर्षीय नाबालिक से छेड़छाड़ मामले में अब पिड़िता ने गृहमंत्री अनिल विज और महिला आयोग को पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगाई है। पिड़िता ने पत्र में लिखा है कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है मां भोली-भाली है। भाई लगभग 10 वर्ष पहले लापता हो चुका है। उसकी दादी के सहारे उसकी गुजर हो रही है। दिनांक 18 अगस्त 2020 को रात लगभग साढ़े तीन बजे उसके घर में दो लड़के जबरदस्ती घुस आए जिसमें से एक ने घर में आकर उसके साथ जबरदस्ती अशलील हरकत करने की कोशिश की शोर मचाने पर गर्दन को बुरी तरह से मरोड़ दिया जिससे उसे चोट आई, दादी के आने पर तो ये लड़के फरार हो गए और जाते हुए धमकी देकर गए कि तुझे मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे। पत्र में कहा गया है कि इसके बाद वो शिकायत लेकर पुलिस के पास गए पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। लगभग एक सप्ताह बाद दोषियों के खिलाफ एफआईआर 193 में 354, 452ख, 506,34 आईपीसी और 8 पोस्को एक्ट का मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज किये सात-आठ दिन बाद मेडिकल होने से शरीर के चोट के निशान मेडिकल में नहीं आ पाए। दोषी उस पर समझौते कर दवाब बनाते रहे। पत्र लिखे जाने तक दोषियों की गिरफतारी नहीं हुई है। पत्र में मांग की गई है कि दोषियों की गिरफतारी के साथ धारा 307 व 406 जोड़ी जाए। नाबालिग पीड़िता ने दोषियों से खुद को खतरा बताया है।
वही लड़की की दादी और बुआ ने मिडिया के सामने आते हुए ब्यान दिया कि उनके परिवार के साथ अन्याय होता आया है जिसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही वो अपनी पीड़ा को लेकर जिला स्तर के अधिकारियों तक गए। अब उन्होनें इस मामले में गृहमंत्री हरियाणा सरकार व महिला आयोग को पत्र लिख कर गुहार लगाई है।
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…