होम / MLA Arjun Chautala : ‘जो पैसा किसानों, बच्चों की शिक्षा’…उन पैसे से हेलीकॉप्टर खरीद रही सरकार, जानें हेलीकॉप्टर खरीद पर क्या बोले अर्जुन चौटाला

MLA Arjun Chautala : ‘जो पैसा किसानों, बच्चों की शिक्षा’…उन पैसे से हेलीकॉप्टर खरीद रही सरकार, जानें हेलीकॉप्टर खरीद पर क्या बोले अर्जुन चौटाला

• LAST UPDATED : November 27, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Arjun Chautala : हरियाणा सरकार द्वारा 80 करोड़ के हेलीकॉप्टर खरीदे जाने को लेकर रानिया के विधायक अर्जुन चौटाला का बयान सामने आया है। अर्जुन ने कहा जो पैसा किसानो को उसकी फसलों के मुआवजे के लिए मिलना चाहिए, जो पैसा बच्चों की शिक्षा पर लगना चाहिए सरकार उस पैसे से हेलीकॉप्टर खरीद रही है। हरियाणा एक छोटा प्रदेश जिसके एक कोने से दूसरे कोने में जाने पर तीन से चार घंटे से ज्यादा समय नहीं लगता और हेलीकॉप्टर मुख्यमंत्री इस्तेमाल करेंगे, लेकिन उनका तो परसनल कारगेट है। वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि खर्चे में भूपेंद्र हुड्डा भी कम नहीं, कांग्रेस राज में भी हेलीकॉप्टर 35 करोड़ में खरीदा था।

MLA Arjun Chautala : पैसा आम जनता का

बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा 80 करोड़ का हेलीकॉप्टर खरीदे जाने को लेकर विपक्ष द्वारा सवाल उठाये जा रहे हैं। इसी को लेकर आज सिरसा में इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने प्रदेश सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि जो पैसा आम जनता का है और जो पैसा किसानों को उसके मुआवजे के लिए मिलना चाहिए और जो पैसा बच्चों की शिक्षा पर लगना चाहिए सरकार उसी पैसे से हेलीकॉप्टर खरीद रही है।

खर्चे में भूपेंद्र हुड्डा भी कम नहीं थे

उन्होंने कहा कि हरियाणा एक छोटा सा प्रदेश है और सड़क मार्ग से भी इसके एक कोने से दूसरे कोने में जाने पर 3 से 4 घंटे से ज्यादा समय नहीं लगता और फिर हेलीकॉप्टर मुख्यमंत्री के प्रयोग के लिए है जबकि मुख्यमंत्री का अपना कारगेट होता है और जब वो चलते हैं तो उनका रास्ता एकदम क्लीयर होता है इसलिए ये गैरजरूरी खर्चा है। वहीं उन्होंने इस को लेकर भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा और कहा कि वो भी खर्च में कम नहीं थे बल्कि कांग्रेस राज में उन्होंने भी 35 करोड़ में एक लाल रंग का हेलीकॉप्टर खरीदा था।

DOB Change in Marksheet: उम्र घटाने के लिए 10वीं-12वीं की परीक्षा दोबारा देना धोखाधड़ी, क्या हैं नियम?

Dog Attack: हिसार में पिटबुल कुत्ते ने 8 साल की बच्ची पर हमला, कान को काटकर किया अलग