India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Arjun Chautala : हरियाणा सरकार द्वारा 80 करोड़ के हेलीकॉप्टर खरीदे जाने को लेकर रानिया के विधायक अर्जुन चौटाला का बयान सामने आया है। अर्जुन ने कहा जो पैसा किसानो को उसकी फसलों के मुआवजे के लिए मिलना चाहिए, जो पैसा बच्चों की शिक्षा पर लगना चाहिए सरकार उस पैसे से हेलीकॉप्टर खरीद रही है। हरियाणा एक छोटा प्रदेश जिसके एक कोने से दूसरे कोने में जाने पर तीन से चार घंटे से ज्यादा समय नहीं लगता और हेलीकॉप्टर मुख्यमंत्री इस्तेमाल करेंगे, लेकिन उनका तो परसनल कारगेट है। वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि खर्चे में भूपेंद्र हुड्डा भी कम नहीं, कांग्रेस राज में भी हेलीकॉप्टर 35 करोड़ में खरीदा था।
बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा 80 करोड़ का हेलीकॉप्टर खरीदे जाने को लेकर विपक्ष द्वारा सवाल उठाये जा रहे हैं। इसी को लेकर आज सिरसा में इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने प्रदेश सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि जो पैसा आम जनता का है और जो पैसा किसानों को उसके मुआवजे के लिए मिलना चाहिए और जो पैसा बच्चों की शिक्षा पर लगना चाहिए सरकार उसी पैसे से हेलीकॉप्टर खरीद रही है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा एक छोटा सा प्रदेश है और सड़क मार्ग से भी इसके एक कोने से दूसरे कोने में जाने पर 3 से 4 घंटे से ज्यादा समय नहीं लगता और फिर हेलीकॉप्टर मुख्यमंत्री के प्रयोग के लिए है जबकि मुख्यमंत्री का अपना कारगेट होता है और जब वो चलते हैं तो उनका रास्ता एकदम क्लीयर होता है इसलिए ये गैरजरूरी खर्चा है। वहीं उन्होंने इस को लेकर भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा और कहा कि वो भी खर्च में कम नहीं थे बल्कि कांग्रेस राज में उन्होंने भी 35 करोड़ में एक लाल रंग का हेलीकॉप्टर खरीदा था।
Dog Attack: हिसार में पिटबुल कुत्ते ने 8 साल की बच्ची पर हमला, कान को काटकर किया अलग
आपात हालत में रिश्तेदार की बेटी को दुल्हन के लिए किया राजी India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Khalistani Terrorists: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bajrang Punia: ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया…
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोर्ट में किया गया प्रदर्शन गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari News: आज सुबह यानी 27 नवंबर को रेवाड़ी में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Big Breaking : पानीपत के थाना मडलौडा के अंतर्गत…