India News Haryana (इंडिया न्यूज), October Haryana Weather : नवंबर माह आ चुका है लेकिन अभी भी बारिश नहीं हुई। हरियाणा में अक्तूबर का पूरा माह ही सूखा दर्ज किया गया। अगर बीते 4 वर्षों की बात की जाए ताे साल की तुलना इस बार अक्तूबर में सिर्फ 0.5 एमएम बरसात दर्ज हुई है, जो सामान्य के मुकाबले करीब 95% कम है। आमतौर पर अक्तूबर में 9.6 एमएम तक बारिश दर्ज की जाती रही है लेकिन बारिश न होने का असर तापमान पर पड़ा है। वहीं रात का तापमान भी 13 साल में सर्वाधिक दर्ज हुआ है।
वहीं मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सन 2023 में हरियाणा में अक्तूबर में औसत 10 एमएम, 2022 में 35.9 एमएम और 2021 में 25.1 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। इससे पहले 2020 में भी पूरा अक्तूबर सूखा ही बीता था। चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि अक्तूबर व नवंबर में बारिश कम होती है, मगर इस बार पूरा अक्तूबर ही बिन बारिश गुजरा। इन गतिविधियों के कारण ही मौसम में तापमान अभी लगातार बढ़ा हुआ है।
Haryana Pollution: अंबाला बना देश में सबसे प्रदूषित जिला, पटाखों की आड़ में किसानों ने जलाई पराली
मौसम विभाग के मुताबिक करनाल में औसत न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री दर्ज किया गया है। यानी 11 वर्ष बाद यहां इस जिले में भी रात का तापमान अधिक रहा। हिसार में औसत न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले हिसार में 2016 में 18.9 दर्ज किया गया था। अंबाला की बात करें तो यहां औसत न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस आया है जोकि बीते 13 वर्षों में सबसे अधिक है। मौसम विभाग की मानें तो नवंबर के अंतिम सप्ताह तापमान में थोड़ा बदलाव हो सकता है।
Fire in Hisar : मनाई जा रही थी खुशियां, पर एक चिंगारी ने पलभर में इतनी झुग्गियों को बदल दिया खाक में
Haryana Weather : प्रदेश में सर्दी का अपडेट, जानिए कब से होने लगेगा ठंड का अहसास
मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर…
झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह एवं रक्तदान और कार्यक्रम में पहुंचे…
रेलवे प्रशासन की गंभीर लापरवाही और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करता है दिल्ली हादसा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Delhi Railway Station Accident : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन…
कई दिन पहले व्यापारी के घर पर की थी फायरिंग कर फिरौती मांगी थी पुलिस…