India News Haryana (इंडिया न्यूज), Murder Case : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने लालचंद की हत्या के दो आरोपियों को शनिवार देर शाम भापरा रोड पर गढ़ीछाजू मोड़ से गिरफ्तार किया। चुलकाना निवासी लालचंद 36 की बीती 18 नवम्बर की देर शाम चुलकाना रोड पर जीए कॉलेज के पास चाकू से गोदकर हत्या की थी।
आरोपियों की पहचान सोनू उर्फ धान व सन्नी उर्फ जिंद निवासी चुलकाना के रूप में हुई। प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने व वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद करने के लिए पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपी सोनू उर्फ धान व सन्नी उर्फ जींद को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया की थाना समालखा में मृतक के चचेरे भाई प्रवीन पुत्र रणधीर निवासी चुलकाना ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था की उसके ताऊ का लड़का लालचंद उर्फ धोला दिवाना स्थित पालीवाल फैक्ट्री में काम करता था। लालचंद 18 नवंबर की देर शाम करीब 8 बजे साथी अंशु व शुभम के साथ फैक्ट्री से काम कर घर लौट रहा था।
तीनों किवाना मोड़ से जीए कॉलेज के पास पहुंचे तो पहले से खड़े सोनू उर्फ धान, सन्नी उर्फ जिंद ने अपने दो तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर लालचंद को पकड़कर कर छाती व पीठ पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचा और लालचंद को इलाज के लिए आर्टियोस हॉस्पिटल लेकर गया। जहां डॉक्टर ने चेक कर लालचंद को मृत घोषित कर दिया। थाना समालखा में प्रवीन की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया गिरफ्तार आरोपी सोनू उर्फ धान व सन्नी उर्फ जींद ने अपने साथी आरोपी सोनू उर्फ बागा निवासी चुलकाना व अमन उर्फ भीम निवासी पट्टीकल्याणा के साथ मिलकर लालचंद की हत्या करने बारे स्वीकारा।
पूछताछ में आरोपी सोनू उर्फ धान ने पूछताछ में पुलिस को बताया लालचंद उर्फ धोला ने उसके साथ किसी बात को लेकर काफी बार झगड़ा किया था। जिसकी रंजिश रखते हुए उसने अपने उक्त तीनों साथी आरोपियों के साथ मिलकर साजिश रचकर लालचंद की चाकू से गोदकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि वारदात में शामिल आरोपी सोनू उर्फ बागा व अमन उर्फ भीम को भी सीआईए टू पुलिस टीम ने बीते शनिवार को आर्म्स एक्ट के अन्य मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में ये दोनों आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर है जबकि सोनू उर्फ धान व सन्नी उर्फ जींद को रविवार को पानीपत की अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Fire In Shop : दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील
बैठक के दौरान ब्लॉक समिति के 7 वार्डों का समर्थन मिलने के बाद सोनिया केशव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Simran Singh Death : इंस्टाग्राम पर करीब सात लाख फॉलोअर्स…
सांसद कुमारी सैलजा ने निष्पक्ष जांच करवाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र India News…
राज्यपाल का मंदिर परिसर पहुंचने पर प्रशासन व मंदिर कमेटी द्वारा किया गया अभिनंदन राज्यपाल…
प्रधानमंत्री के प्रयासों से हर साल 26 दिसंबर को देशभर में मनाया जाता है ‘वीर…
प्राथमिक सहकारी समितियों को लाभ में लाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान भारतीय…