India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Blind Murder Case : गांव किशनपुरा में एक सप्ताह पहले बाइक मिस्त्री की हत्या करने के पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भिवानी रोड निवासी आनंद उर्फ डाक्टर, राजा की कोठी के निकट रहने वाले अजीत, दयाल बाग कॉलोनी हांसी निवासी दीपक उर्फ बंटी, गांव कालीरामण निवासी सचिन, गांव सिसाय निवासी सुनील उर्फ बंटी के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक विनोद ने लगभग बीस दिन पहले आरोपित सुनील उर्फ बच्ची के मामा पर हमला कर घायल कर दिया था। पंचायती स्तर पर समझौता हो गया था। सुनील उर्फ बच्ची को मामा पर हमला करने की बात खटक रही थी। जिसके चलते सुनील ने दोस्तों संग मिलकर हत्या की योजना बनाई और फिर उनके साथ हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया। गौरतलब है कि गांव किशनपुरा निवासी मिस्त्री विनोद की गत छह जनवरी शाम को गांव में बैंक के सामने बेरहमी से बर्फ तोड़ने वाले सुए घोंप कर हत्या कर दी थी।
आरोपित मृतक को बाइक ठीक कराने के बहाने घर से बुला कर लाए थे। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए थे। पुलिस ने मृतक के भाई संदीप की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शहर थाना प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि सप्ताह पहले हुई हत्या के मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से हत्या से संबंधित तथ्यों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
संक्रांति का पर्व प्रकृति में परिवर्तन का प्रतीक : राज्यपाल India News Haryana (इंडिया न्यूज), Governor…
आज गरीब के बच्चे का सिर ऊंचा हुआ, बिना पर्ची-बिना खर्ची के मूल मंत्र से…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Agniveer Air Recruitment : भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु भर्ती…
प्रदेश सरकार गौ संवर्धन की दिशा में कर रही है अहम काम : रणबीर गंगवा…
‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम‘ रहेगा थीम India News Haryana (इंडिया न्यूज), National…
हर्ष फायरिंग व रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर रोक डीसी ने लगाई…