India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव कालवन के लोगों ने दो दिन पहले हुई युवती की हत्या के हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को नरवाना-टोहाना मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों के बिफरने की सूचना मिलते ही गढ़ी थाना पुलिस, जीआरपी हिसार तथा सीआईए जीआरपी अंबाला मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों ने दो टूक कहा कि जब तक आरोपित गिरफ्तार नही होते तब तक न तो जाम खोला जाएगा और न ही मृतका का शव नागरिक अस्पताल टोहाना से उठाया जाएगा। जिसके चलते वाहन चालकों तथा यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। जाम को देखते हुए वाहनों के रास्ते को डायवर्ट कर दिया गया है।
गौरतलब है कि गांव कालवन निवासी 22 वर्षीय युवती की लगभग एक माह पहले पंजाब में शादी हुई थी। जो गत 14 दिसंबर को अपने मायके लौटी थी। जो 18 दिसंबर दोपहर को अपने पिता को दस मिनट में आने की बात क हकर घर से गायब हो गई। गढ़ी थाना पुलिस ने गत 19 दिसंबर को युवती के पिता की शिकायत पर गांव के ही रोहताश के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था। 19 दिसंबर को युवती का शव रेलवे फाटक पर गांव बलियाला-टोहाना रेलवे लाइन के निकट रेलवे पुलिस ने बरामद किया था। जिसकी हत्या गर्दन काट कर की गई थी।
रेलवे पुलिस हिसार ने मृतका के पिता की शिकायत पर रोहताश को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, हत्या करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। हालांकि शुक्रवार शाम को मृतका के शव का टोहाना नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम हो गया था। शनिवार का परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए और शव का उठाने ने मना कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने गांव कालवन के शीतला माता मंदिर के निकट टोहाना मार्ग पर धरना शुरू कर दिया। जिसके चलते नरवाना-टोहाना मार्ग बाधित हो गया।
सूचना मिलने पर गढ़ी थाना प्रभारी विक्रम सिंह मौके पर पहुंच गए। परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन परिजन नहीं माने। मामला जीआरपी हिसार में दर्ज होने पर थाना हिसार जीआरपी प्रभारी राधेश्याम, जाखल चौकी प्रभारी विनोद कुमार, सीआई, जीआरपी अंबाला मौके पर पहुंच गए और परिजनों से बातचीत की लेकिन परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक सड़क से धरना समाप्त करने तथा शव का उठाने से साफ मना कर दिया। गढ़ी थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि हत्या का मामला जीआरपी जाखल में दर्ज है। जिसकी जांच की जा रही है। रास्ते को बाधित करना गलत है। परिजनों से बातचीत की जा रही है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…
प्रवीण वालिया, करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : जिला में प्यार का…