India News Haryana (इंडिया न्यूज), Officer Misbehaved With Complainant : एक तरफ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा प्रदेश के सभी डीसी और एसपी को समाधान शिविर लगा लोगों की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इन समाधान शिविरों में अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ताओं/फरियादियों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के मामले भी सामने आने लगे हैं, जबकि सरकार द्वारा समाधान शिविर में होनी शिकायत लेकर आने वाले नागरिकों के साथ नरमी से पेश आने कर सम्मानजनक व्यवहार करने के आदेश दिए गए हैं, बावजूद इसके अधिकारी फरियादियों की बेइज्जती करते नजर आ रहे हैं।
ताज़ा मामला कैथल से सामने आया है, जिसमें अधिकारी ने एक 85 वर्षीय फरियादी की नहीं सुनी और उल्टा उसका ही मजाक उड़ाने लगा। अधिकारी ने बुजुर्ग को कहा मैं 20 दिन के लिए 400 रुपए की दिहाड़ी पर लगवा दूंगा, आप इस बात के लिए हां भरो। अधिकारी के व्यवहार से बुज़ुर्ग इतना आहत हुआ कि कि रोने लगा। अपनी वार्षिक आय काम
जानकारी अनुसार हर रोज की तरह शुक्रवार को भी जिला सभागार में प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लोगों की समस्याएं सुनी जा रही थी। इसी बीच शहर के एक 85 वर्षीय जगमोहन शर्मा अपने बेटे के साथ अपनी वार्षिक आय काम करवाने की फरियाद लेकर आया। जहां उसने परिवार पहचान पत्र के जिला प्रबंधक सोमपाल को अपनी इनकम कम करने का निवेदन किया, तभी अधिकारी ने कहा कि आपके बेटे काम करने योग्य है। फिर ये दिहाड़ी क्यों नहीं करते।
बुजुर्ग ने अधिकारी को बताया कि वह अपने बेटों से अलग रहता है और उसकी वार्षिक आय भी बहुत कम है। इसलिए उसका पीला राशन कार्ड बनाया जाए, परंतु अधिकारी ने उसकी एक नहीं सुनी और उल्टा उसका ही मजाक उड़ाने लगा। अधिकारी ने कहा मैं 20 दिन के लिए 400 रुपए की दिहाड़ी पर लगवा दूंगा, आप इस बात के लिए हां भरो, अधिकारी ने बुजुर्ग को खरी खरी सुनाई और बोला कि इसका हमारे पास कोई इलाज नहीं है।
तभी बुजुर्ग शिविर की अध्यक्षता कर रहे डीसी प्रशांत कुमार के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचा और अधिकारी द्वारा कही गई बातों के बारे में भी बताया। बुजुर्ग ने बोला कि वह पिछले 5 दिनों से सरकारी कार्यालय में धक्के खा रहा है। अधिक उम्र होने के कारण उसे चला फिरा नहीं जाता, इसलिए उसके परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय काम करके उसका गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाया जाए।
तभी डीसी ने उसके दस्तावेज लेकर उसको दोबारा से अधिकारी के पास भेजा, पर फिर भी बुजुर्ग की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तभी बुजुर्ग अधिकारी के सामने फूट-फूट कर रोने लगा। उसने बोला कि आपने कुछ भी काम नहीं किया सिर्फ आश्वासन दे रहे हो, याद रखना आपको भी मेरी तरह तड़पना पड़ेगा, इतना बोलकर बुजुर्ग रोते-रोते अपने बेटे के साथ समाधान शिविर से बाहर चला गया।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए बुजुर्ग ने कहा कि वह अपने परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय काम करवाना चाहता है इसके लिए वह पिछले 5 दिनों से अधिकारियों के कार्यालय में धक्के का रहा है परंतु उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही, आज फिर वह अपनी समस्या लेकर समाधान शिविर में आया था, जहां पर उसको 20 दिन के लिए 400 रुपए की दिहाड़ी करने के लिए बोला गया, बुजुर्ग ने कहा कि समाधान शिविर में उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।
यह भी पढ़ें : Bhupendra Singh Hooda : लोकसभा में फतह किया एक मोर्चा, अब विधानसभा चुनाव में दूसरा मोर्चा फतह करेगी कांग्रेस : हुड्डा
यह भी पढ़ें : Agriculture Minister Kanwarpal Gurjar ने यमुना नदी से सटे बेलगढ में चल रहे बाढ़ राहत कार्यों का लिया जायजा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rule 134A : हरियाणा में गरीब बच्चों को नियम 134ए…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Police: रोहतक में सीआईए-2 पुलिस को बड़ी सफलता मिली…
हरियाणा से अक्सर चोरी और डाके की वारदात सामने आती रहती हैं। लेकिन इस बार…
हाल ही में CM नायब साइन सभा को संबोधित करने जींद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने…
सुबह विपक्षी दलों ने की थी तुरंत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Factory Fire : जिले के बरसत रोड स्थित कारपेट…