होम / Khatkar Toll पर चल रहे किसानों का धरना 17 अगस्त तक स्थगित

Khatkar Toll पर चल रहे किसानों का धरना 17 अगस्त तक स्थगित

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 14, 2024
  • 17 अगस्त को दोबारा से होगी किसान नेताओं की प्रशासन की मौजूदगी में टोल अधिकारियों से बैठक

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Khatkar Toll : वाहनों के लिए किसानों द्वारा फ्री करवाया गया खटकड़ टोल मंगलवार रात 11 बजे के आस-पास सुचारू रूप से शुरू हुआ। पुलिस थाना में हुई खटकड़ टोल अधिकारी एवं किसान नेताओं के बीच बैठक में 17 अगस्त शाम तक खटकड़ टोल पर चल रहे धरने को स्थगित करने का फैसला लिया। 17 अगस्त को शाम 4 बजे पुलिस थाना में खटकड़ टोल अधिकारी एवं किसान नेताओं की मीटिंग प्रशासन की मौजूदगी में होगी। मीटिंग के बाद किसान नेता अगला फैसला लेंगे। 11 अगस्त दोपहर 12 बजे से खटकड़ टोल को किसानों ने वाहनों के लिए फ्री करवाया दिया था। यहां पर किसानों ने पक्का मोर्चा लगाते हुए धरना शुरू कर दिया था।

Khatkar Toll : ये हैं किसानों की मांगे

किसान का झंडा, स्टीकर लगी गाड़ी, किसान का बिल्ला लगा होने के साथ-साथ गले में हरा फटका, किसी भी किसान संगठन का आईकार्ड हो उस वाहन का टोल फ्री करने, खटकड़ टोल के दायरे में 20 किलोमीटर के ग्रामीणों का टोल फ्री, किसान नेताओं के साथ बदसलूकी करने वाले टोल अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग किसानों की है।

एक घंटे से अधिक समय तक चली बैठक

पुलिस थाना में मंगलवार देर रात तो करीब एक घंटे से अधिक समय तक बैठक चली। मीटिंग में किसान नेताओं ने अपनी बातें रखी। किसान नेताओं ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए 17 अगस्त शाम चार बजे तक जो खटकड़ टोल पर धरना चल रहा था उसे स्थगित किया गया है। शाम चार बजे बैठक दोबारा से होगी उसमें सहमति अगर बनती है तो ठीक है नहीं तो दोबारा से किसान टोल को फ्री करवाने के साथ-साथ धरना शुरू करेंगे।

किसान नेताओं ने कहा कि पूरे हरियाणा में खटकड़ ऐसा टोल है जहां के अधिकारी,  कर्मचारी किसान नेताओं के साथ बदसलूकी करते है साथ ही उनके आईडी कार्ड तक छीन लेते है। बैठक में डीएसपी नवीन, थाना प्रभारी पवन कुमार,  खटकट टोल से मंजीत, किसान नेता रवि आजाद, प्रियंका खरक रामजी,  सिक्किम सफाखेड़ी, राजेेंद्र बरसोला, बिंद्र नंबरदार, गुरूदेव उझाना, बलवान उझाना, रमेश कंडेला मौजूद रहे।

Independence Day 2024 : भारत की खूबसूरती इसकी वैचारिक अभिव्यक्ति और विविधता : श्री श्री रवि शंकर

Manu Bhaker ने नीरज चोपड़ा से शादी की अफवाहों पर लगाया विराम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT