होम / Road Accident In Jind : सड़क हादसे में पांच बहनों के इकलौते भाई की मौत 

Road Accident In Jind : सड़क हादसे में पांच बहनों के इकलौते भाई की मौत 

• LAST UPDATED : July 19, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident In Jind : जींद के नरवाना रोड बाईपास पर सड़क दुर्घटना में पांच बहनों के इकलौते भाई की मौत हो गई, इस हादसे में दो युवक घायल हो गए। दोनों घायलों को नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने एक की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। मृतक 21 वर्षीय युवक सोनीपत जिला के बरोदा का रहने वाला था और अपने ताऊ के घर पिंडारा में रहता था। सदर थाना पुलिस ने नागरिक अस्पताल से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

Road Accident In Jind : बाइक के सामने कुत्ता आने से हुआ हादसा

जानकारी मुताबिक सोनू, अपने ताऊ के बेटे मोनू और दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम नरवाना रोड स्थित पत्थर मार्केट में गया हुआ था और ये तीनों युवक पत्थर लगाने का कार्य करते थे। काम निपटाकर तीनों नरवाना बाईपास पर पहुंचे तो अचानक से उनकी बाइक के सामने कुत्ता आ गया।

बाइक का संतुलन बिगड़ गया

उसे बचाने में उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया। तीनों युवक सड़क पर गिर गए। ज्यादा चोट लगने के कारण सोनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोनू और सागर को काफी गंभीर चोट आई। दोनों घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने सागर की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। सोनू के बुआ के बेटे रवि ने बताया कि सोनू पांच बहनों का इकलौता भाई था।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : फरीदाबाद में 14वीं मंजिल से गिरकर 12वीं के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 

यह भी पढ़ें : Gangster Rishi Chulkana dead : गैंगस्टर ऋषि चुलकाना की रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान मौत

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox