India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahipal Dhanda : कांग्रेस पार्टी हमेशा झूठे वादे करती है और जनता को झूठे सब्जबाग दिखाकर सरकार बना लेती है। बाद में जनता को ठेंगा दिखा देती है,। परंतु अब हरियाणा की जनता कांग्रेस के झूठे वादों के बहकावे में नहीं आने वाली और तीसरी बार भारी बहुमत से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने जा रही है।
यह शब्द भारतीय जनता पार्टी के पानीपत ग्रामीण विधानसभा से प्रत्याशी महिपाल ढांडा ने निजामपुर, चंदौली, खोतपुरा, गढ़ सरनाई, पलहेड़ी, बराना, डेरा सिकलीगर आदि गांवों में जनसभा को संबोधित करते हुए कहे। गांव पहुंचने पर ढोल धमाके और पुष्प वर्षा के साथ मोटरसाइकिल के काफिले के साथ ढांडा का विजेता की तरह गांव-गांव स्वागत किया गया।
ढांडा ने अपने संबोधन में गांव वासियों को कहा कि कांग्रेस का इतिहास है कि कांग्रेस की गारंटी हमेशा झूठी होती है। इसका ताजा उदाहरण हिमाचल प्रदेश है जहां गत चुनाव में कांग्रेस ने वहां के लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की गारंटी दी थी। आज वहां बिजली के हालात ऐसे हैं कि बिजली का बिल भरने के बावजूद भी बिजली नहीं मिल रही है, जबकि हरियाणा में भाजपा सरकार में 24 घंटे बिजली की सप्लाई मिल रही है। ढांडा ने कहा कि हिमाचल की जनता को कांग्रेस ने ओल्ड पेंशन स्कीम वापिस लाने की गारंटी दी थी, परंतु पेंशन तो दूर वहां कर्मचारियों को वेतन भी समय पर नहीं मिल पा रहा। ऐसी ही स्थिति महिलाओं की भी है।
कांग्रेस ने महिलाओं को 1500 रुपए महीना महिलाओं को देने का वादा किया था, आज हिमाचल की महिलाएं उस 1500 रुपए की बाट जोह रही हैं। ढांडा ने कहा कि भाजपा घोषणा पत्र जारी नहीं करती अपितु संकल्प पत्र जारी करती है। वह चाहे राम मंदिर की बात हो, धारा 370 खत्म करने की, ट्रिपल तलाक की बात हो या किसानों की आय दोगुनी करने की बात।
ढांडा ने किसानों के बीच अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार से बड़ी किसान हितेषी देश में कोई दूसरी सरकार नहीं है जिसने 24 फसलों को एम एस पी पर खरीदना शुरू किया हो। उन्होंने कहा कि आंकड़े छुपाए नहीं जा सकते आप सब देख सकते हो जब 2014 में हमारी सरकार सत्ता में आई थी तो फसलों के दाम क्या थे और भाजपा के दस वर्ष के शासन काल में एमएसपी में कितनी वृद्धि हुई है।
आज प्रदेश का किसान, मजदूर, व्यापारी सब खुशहाल है और ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि हिंदुस्तान की जीडीपी में हरियाणा का योगदान पंजाब से ज्यादा हो गया है। आज जगमग गांव योजना के तहत गांवों को 24 घंटे बिजली की सप्लाई है और खेतों को भी सिंचाई के लिए भरपूर बिजली मिल रही है। प्रदेश में अपराध कम हुआ है, सड़कों का जाल बिछा दिया है जिससे आवागमन सुखद हो गया है और प्रदेश विकास के रथ पर अग्रसर है। ढांडा ने लोगों का आह्वान किया कि 5 अक्टूबर को कमल का बटन दबाकर प्रदेश में विकास की गारंटी भाजपा को तीसरी बार सरकार बनाने का मौका दें।
One Nation One Election : अनिल विज बोले- देश के हित में यह एक ऐतिहासिक फैसला
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : समालखा थाना की समालखा चौकी पुलिस टीम ने…
जींद में डीएससी समाज नायब सैनी का करेगा ऐतिहासिक सम्मान समारोह नायब सैनी ने काटा…
25 नवंबर से 1 दिसंबर तक विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी सुनाएंगी कथा राज्यपाल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Scam In Labour Fund : हरियाणा में बिल्डिंग एंड अंडर कंस्ट्रक्शन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fraud In Vehicle Registration : फतेहाबाद में वाहन पंजीकरण के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : स्थानीय एक अदालत ने नशा तस्कर को…