होम / Captain Abhimanyu : नारनौंद की जनता ने संभाला हमारा चुनाव प्रचार : कैप्टन अभिमन्यु

Captain Abhimanyu : नारनौंद की जनता ने संभाला हमारा चुनाव प्रचार : कैप्टन अभिमन्यु

• LAST UPDATED : September 6, 2024

संबंधित खबरें

  • इस बार विकास के साथ साथ युवाओं के रोजगार पर भी रहेगा विशेष ध्यान
  • जनसंपर्क अभियान के दौरान गांवों में कैप्टन अभिमन्यु का हुआ जोरदार स्वागत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Captain Abhimanyu : नारनौंद से भाजपा उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि उनका चुनाव क्षेत्र की जनता ने संभाल लिया है। यहां की जनता इस बार विकास व रोजगार के नाम पर उन्हें वोट देकर विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी। कैप्टन अभिमन्यु क्षेत्र के बुडाना एवं पाली गांवों में जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से मिल रहे थे। इस दौरान वे जिस भी गांव में गए, उनका जोरदार स्वागत किया गया और बड़े बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया।

Captain Abhimanyu : उनके मंत्री काल में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य हुए थे

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता जान चुकी है कि यहां का विकास करवाकर युवाओं को रोजगार कौन दिला सकता है। जनता उस समय को भी याद कर रही है, जब उनके मंत्री काल में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य हुए थे। इस बार उनका ध्यान विकास के साथ-साथ युवाओं को रोजगार दिलाने पर भी रहेगा क्योंकि युवा ही देश की रीढ़ की हड्डी है और उन्हीं के कंधों पर देश का भविष्य है।

सावधान रहकर अपने चुनाव पर ध्यान देना

कैप्टन अभिमन्यु ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि जिस तरह उन्होंने उनके चुनाव को अपना मान लिया है, उसे इस तरह से लड़ना कि कोई विरोधी हमारे रिश्ते के बीच में दरार न डाल सकें। उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी लोग आपके बीच आकर चिकनी-चुपड़ी बातें करेंगे, बरगलाएंगे लेकिन हमें सावधान रहकर अपने चुनाव पर ध्यान देना है। जनता को अच्छी तरह से अपना है कि हमारा भाई, हमारा बेटा ही इस क्षेत्र का भला कर सकता है।

Selja Targeted BJP-दस साल तक राज किया बावजूद इसके भाजपा में मची हुई है भगदड़

Former Minister Nirmal Singh : अम्बाला शहर में अधूरे लटके प्रोजेक्ट्स पड़ रहे जनता की श्रद्धा पर भारी : निर्मल सिंह

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT