India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa News : सिरसा नगर के खिलाडियों और युवाओं ने विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा को ज्ञापन सौंपते हुए गरीब बच्चों के लिए जिम और ई लाइब्रेरी शुरू करवाने की मांग रखी। सांसद ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांग पूरी की जाएगी, उनकी ओर से उपकरण खरीदने के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
रविवार को सांसद कुमारी सैलजा शहीद भगत सिंह स्टेडियम में अपने कार्यालय का उदघाटन करने पहुंची। इस अवसर पर शिवा खनगवाल के नेतृत्व में पहुंचे खिलाड़ियों और युवाओं ने विभिन्न मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में पीयूष शर्मा, चिराग राठी सन्नी घारू, सुमित कुमार आदि मौजूद थे।
युवाओं ने सांसद को बताया कि कुछ गांवों में सरकार की ओर जिम खोले गए है, शहरी क्षेत्र में गरीब बच्चों को जिम की सुविधा नहीं मिल पाती है ऐसे में शहरी क्षेत्रों में गरीब बच्चों के लिए जिम खोले जाए। साथ ही खिलाड़ियों ने उन्हें बताया कि चौ. दलबीर सिंह स्टेडियम में जिम स्थापित किया गया था जो अब बंद हो चुका और वहां पर रखे उपकरण भी खराब हो गए है।
खिलाडियों ने उन्हें बताया कि अगर चौ. दलबीर सिंह स्टेडियम में जिम चालू किया जाता है तो कुछ युवक निशुल्क ही बच्चों का ट्रेनिंग देना शुरू कर देंगे। युवाओं ने कहा कि गरीब बच्चों खासकर लड़कियों को ध्यान में रखते हुए नगर में कुछ प्रमुख स्थानों और गांवों में ई लाइब्रेरी खुलवाई जाए। इस पर सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि इस बारे में सरकार को अवगत करवाया जाएगा, जहां पर जिम और ई लाइब्रेरी की जरूरत होगी वहां पर खुलवाने के प्रयास किए जाएंगे। जिम के उपकरण खरीदने के लिए अगर धनराशि की जरूरत पड़ी तो उनकी ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी।