होम / Haryana Railway: अब नहीं लगना पड़ेगा लंबी कतारों में, रेलवे ने निकाला ऐसा आसान तरीका, खड़े खड़े हाथ में होगा टिकट

Haryana Railway: अब नहीं लगना पड़ेगा लंबी कतारों में, रेलवे ने निकाला ऐसा आसान तरीका, खड़े खड़े हाथ में होगा टिकट

BY: • LAST UPDATED : February 1, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana Railway: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर टिकट मशीन इंस्टॉल कर दी है। इससे यात्री QR CODE से पेमेंट कर टिकट निकल सकेंगे। वहीं पहले रेलवे प्रशासन द्वारा केवल रिजर्वर टिकट के लिए ही ऑन लाइन बुकिंग होती थी अब यात्री तत्काल में भी रेलवे द्वारा लॉन्च किए गए ऐप से टिकट बुक कर सकेंगे। जहाँ इन मशीनो से लोगो को लम्बी लाइनो मे लगने से छुटकारा मिलेगा। वहीँ लोगो को कुछ रोजगार भी मिलेगा। रेलवे प्रशासन का कहना हैं कि अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर पांच मशीनों इस्टाल की जा चुकी हैं। वही लोग भी मशीने लगने से काफी खुश नज़र आ रहे हैं।

  • जानिए क्यों उठाया गया ये कदम
  • लोगों को मिलेगी खास सुविधा

Sonipat: सोनीपत के इस गांव के घरों के बाहर चिपकाए गए नोटिस, ग्रामीणों को छोड़ना पड़ेगा अपना आशियाना! जानिए कोर्ट ने क्यों लिया ऐसा फैसला

जानिए क्यों उठाया गया ये कदम

रेल यात्रियों को सुविधा देने के लिए और बढ़ती हुई भीड़ को कम करने के लिए कुछ न कुछ नया करते रहते हैं। अब रेलवे ने टिकट लेने के लिए लम्बी लाइनो मे लगने से बचाने के लिए अंबाला मंडल के रेलवे स्टेशनो पर ATVM यानि ऑटोमेटीक टिकट वेंडिंग मशीन लगाईं हैं। अंबाला रेलवे स्टेशन पर पांच मशीनों को लगाया गया हैं जिससे ट्रेन मे सफर करने वाले लोगो को अब टिकट आसानी से मिल जाएगा।

Haryana Accident: हरियाणा में कोहरे के कारण हुआ बड़ा सड़क हादसा, भाखड़ा नहर में जा गिरी गाड़ी, एक साथ बह गया पूरा परिवार

लोगों को मिलेगी खास सुविधा

जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य मैनेजर  (SR. DCM) ने बताया कि रेलवे यात्रियों को सुविधा देते हुए पहले ही रिजर्व टिकट व अलग अलग सुविधा दे चुका है। लेकिन अब आम टिकट लेने के लिए भी रेलवे स्टेशन पर AVTM लगाई हैं। जिसमे कोई भी QR CODE के जरिये किसी भी स्टेशन की टिकट ले सकता । जिसकी पेमेंट अपने खाते से कट जाएगी अगर किसी कारण टिकट नहीं आती तो 24 घंटो मे उनके पैसे वापिस आ जाएंगे। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति टिकट नहीं निकाल सकता उसके लिए वहाँ एक व्यक्ति तैनात होगा जो उनकी मदद करेगा इससे उस व्यक्ति को रोजगार भी मिलेगा।

Haryana Accident: हरियाणा में कोहरे के कारण हुआ बड़ा सड़क हादसा, भाखड़ा नहर में जा गिरी गाड़ी, एक साथ बह गया पूरा परिवार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT