India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gohana: हरियाणा में चलते वाहनों में आग लगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गोहाना से सामने आया है, जहाँ एक चलते हुए ट्रक में आग लग गई लेकिन गनीमत ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। दरअसल हुआ कुछ यूँ कि, गोहाना शहर में जींद गोहाना रोड़ पर बने रेलवे ओवर ब्रिज पर हाईवे पर चढ़ते हुए ट्रक के पिछले दो टायरों में अचानक आग लग गई। इस दौरान पीछे से आ रहे राहगीर ने ट्रक ड्राइवर को आग लगने की सूचना दी। इस दौरान जैसे ही ट्रक ड्राइवर नीचे उतरा तो वो हैरान रह गया।
जैसे ही राहगीर ने ट्रक से नीचे उतर कर देखा तो वो दंग। दरअसल जब ट्रक ड्राइवर ट्रक से नीचे उतरा तो उसने देखा कि ट्रक के पिछले टायरों में आग लग गई है और ये आग तेजी से बढ़ती चली जा रही है। इस घटना चालाक ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। जैसे ही खबर पुलिस तक पहुंची वैसे ही पुलिस ने अग्निशमन को सूचना दी। मौके पर PCR और एक अग्निशमन की गाड़ी पहुंची। अग्निशमन के कर्मचारियों ने बिना किसी देरी किए आग पर काबू पाने का प्रयास किया और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।
इस हादसे के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए ट्रक ड्राइवर ने जानकारी दी कि, वो बरवाला से पानीपत राखी लेकर आते है। जब गोहाना जींद रोड पर रेलवे ब्रिज पर पहुंचे तो चढ़ाई करते समय पिछले दो टायरों में भीषण आग लग गई। इसके बाद ड्राइवर ने कहा कि हादसे के बाद तुरंत पुलिस को खबर दी। इसके बाद पुलिस कर्मी ने बताया कि हमे सूचना मिली थी और आग को मौके पर बुझा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि ट्रक के पिछले टायरों में आग लगी थी।