फतेहाबाद
फतेहाबाद के रतिया ईलाके में टिंबर मर्चेंट राजेंद्र घोटिया आत्महत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। आत्महत्या से पहले राजेंद्र घोटिया ने वीडियो बनाई थी। विडियो में कुछ लोगों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया था। परिवार के लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। परिवार के लोगों के ने प्रेस वार्ता कर की आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग।
फतेहाबाद के रतिया में गत दिवस टिबर मर्चेन्ट राजेन्द्र घोटिया की मौत के मामले में अब मृतक की आत्महत्या से पहले की वीडियो सामने आया है। इसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस को भी मामले की शिकायत दे दी गई है। म्रतक के बेटे विकास मित्तल ने शिकायत देकर आरोप लगाया कि उनके पिता ने ब्लैकमेलिग के दबाव में आत्महत्या की है। स्वजनों ने एक महिला, उसकी बेटी, बेटे गगनदीप, पड़ोसी जयदेव फतेहाबाद की एक महिला व पुलिस के एक एएसआइ कर्मजीत कर्मा पर मिलकर उसके पिता को जाल में फंसा कर पैसे ऐंठने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि यह सभी लोग मिलकर राजेन्द्र को ब्लैकमेल कर रहे थे। विकास मित्तल ने थाने में उसके पिता राजेन्द्र घोटिया के खुद की बनाई गई वीडियो दी है। विकास का आरोप है कि इस वीडियो में उसके पिता उन लोगों से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं। वहीं पुलिस ने उक्त सभी आरोपित लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मृतक टिंबर व्यापारी राजेंद्र के के बेटे विकास ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है, कि छह अक्टूबर को उसके किसी जानकार का फोन आया कि तेरे पिता राजेंद्र ने सल्फास खा ली है। जब उस जानकर से पूछा कि तुझे कैसे पता तो उसने बताया कि मुझे इस बारे में अको देवी का फोन आया है।
विकास ने बताया कि इसके पश्चात हमने अपने पिता को संभाला और उनकी गंभीर अवस्था के चलते अपने पिता को रतिया के निजी अस्पताल लेकर गए और उसके बाद हिसार लेकर जा रहे थे। तो रास्ते में मेरे पिता की मौत हो गई। हमें कुछ सुध बुध नहीं थी जिसके चलते हमने अपने पिता का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। विकास ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि जब 8 अक्टूबर को वह हरिद्वार से आ रहे थे तो रास्ते में अपने पिता का मोबाइल चेक किया तो उसमें एक वीडियो मिली जिसमें उसके पिता राजेंद्र ने अको देवी, उसकी बेटी गगनदीप कौर बेटे अकाश पड़ोसी जयदेव एक महिला डिपल और एएसआई कर्मजीत कर्मा सहित छह लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उक्त लोगों ने उसके पिता राजेंद्र को आपस में मिलकर जाल में फंसा रखा था। इन सभी लोगों की वजह से उसके पिता ने आत्महत्या की है। विकास का आरोप है कि अको वह उसके अन्य साथियों ने मिलकर उसके पिता को अपने जाल में फंसा लिया और उनसे पैसे ऐंठने लगे जब उसके पिता पैसे देने में असमर्थ हो गए तो उन्होंने आत्महत्या कर ली।