India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Kurukshetra News : हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के दर्रा खेड़ा क्षेत्र में रविवार सुबह करीब चार बजे सो रहे परिवार पर घर की छत गिर गई। इस हादसे में मलबे के नीचे दबने से एक सात साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि परिवार को पांच लोग घायल हो गए, जिसमें मृतक बच्ची के माता-पिता व तीन बच्चे शामिल है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया और मृतक बच्ची का शव मोर्चरी हाउस में ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी अनुसार पवन कुमार मजदूरी का काम करता है और रोजाना की तरह वह शनिवार रात को अपने परिवार के साथ कमरे में सोया हुआ था। सुबह अचानक ही कड़ी वाली कच्ची छत गिर गई और ये सभी मलबे में दब गए। छत गिरने से धमाके जैसी आवाज हुई तो आसपास के लोग नींद से जागे और मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद सभी को मलबे से निकाला और उन्हें एलएनजेपी नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सात वर्षीय तनिष्का को मृत घोषित कर दिया, जबकि पवन कुमार के अलावा पत्नी रानी देवी, बेटा ध्रुव, सान्या व चाहत को उपचाराधीन किया गया। वहीं छत कैसे गिरी पुलिस द्वारा यह भी जांच की जा रही है।
Panipat Crime News : एक मां ने अपने बच्चे को नहर में फेंक दिया, महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं
Amritsar Airport को मिली बम से उड़ाने की धमकी, एक आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी